Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह खतरे में है. आपको बता दें कि भारत को जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी का यह मेगा इवेंट 2 जून को वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. जून में होने वाले मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर कि जगह मुस्किल नजर आ रही है. इसकी वजह मुंबई के एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन है, जो इस वक्त आईपीएल में कहर बरपा रहा है. इस मुंबई के प्लेयर के शानदार प्रदर्शन से हार्दिक की जगह खतरे में पड़ सकती है. आइए जाने कौन हैं ये खिलाड़ी.
Hardik Pandya की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह
- मालूम हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) ने आईपीएल 2024 में अब तक तीन मैच खेले हैं, तीनों मैचों में उनकी टीम मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है.
- टीम न सिर्फ हारी बल्कि तीनों मैचों में पंड्या का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा. हार्दिक ने तीनों मैचों में बल्ले से कुल 11, 23 और 33 रन बनाए हैं.
- साथ ही इन मैचों में एक विकेट लिया इसके अलावा उनकी गेंदबाजी भी बेहद खराब रही. इस दौरान उन्होंने खूब रन दिए. इस कारण मेगा इवेंट में स्टार खिलाड़ी की जगह खतरे में है.
शिवन दुबे ने शानदार खेल दिखाया
- हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) जहां फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं शिवम दुबे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
- दुबे ने सीएसके के लिए अब तक तीन मैच खेले हैं. शिवम ने अच्छा खेला है और तीनों मैचों में 103 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनका कुल स्ट्राइक रेट 151 और औसत 50 का रहा. उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया.
- मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी का यह प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप की दावेदारी का दावेदार बनाता है.
चयनकर्ता का ध्यान शिवन दुबे के प्रदर्शन पर रहेगा
- हालांकि, क्या शिवन दुबे आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) की जगह ले पाएंगे? ये कहना मुश्किल होगा.
- लेकिन कही न कही शिवन के प्रदर्शन ने चयनकर्ता का ध्यान ज़रूर खींचा होगा. शिवम के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 20 मैचों में 275 रन बनाए हैं.
- उनका औसत जहां 45.83 है वहीं स्ट्राइक रेट 149.45 है. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में शिवम को अफगानिस्तान सीरीज में मौका मिला और वह इसका पूरा फायदा उठाते दिखे.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 में रातों-रात स्टार बने इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, इस दौरे पर टीम इंडिया में मिल सकता है डेब्यू