IND vs USA मैच में अपना आखिरी मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, नहीं किया प्रदर्शन तो कट जाएगा हमेशा के लिए पत्ता!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs USA मैच में अपना आखिरी मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, नहीं किया प्रदर्शन तो कट जाएगा हमेशा के लिए पत्ता!

IND vs USA: भारतीय टीम ने अब तक विश्व कप 2024 में खेले गए दो मुकाबले को अपने नाम किया है. भारत का दोनों ही मैच में शानदार प्रदर्शन देखनो को मिला. भारतीय टीम अपना आगामी मैच 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये मैच सुपर 8 में पहुंचने के लिए काफी अहम है. मौजूदा टीम इंडिया में एक खिलाड़ी है, जो अपने प्रदर्शन से अब तक खासा प्रभावित नहीं कर सका है. ऐसे में इस खिलाड़ी को भारत बनाम अमेरिका (IND vs USA) मैच में आखिरी मौका दिया जाएगा.

IND vs USA मैच में मिलेगा आखिरी मौका

  • हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के ऑलराउंर शिवम दुबे (Shivam Dube) की, जिन्हें आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में मौका मिला है.
  • लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने खेल से ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. अगर दुबे को अमेरिका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मौका मिलता है और वो अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं करते हैं तो उनका पत्ता टीम इंडिया से साफ हो सकता है. उनकी जगह पर संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में मौका मिलने की उम्मीद है.

खराब रहा है प्रदर्शन

  • दुबे पर रोहित शर्मा लगातार 3 मैच से भरोसा जता रहे हैं. हालांकि दुबे ने कमाल नहीं किया. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में दुबे ने खराब बल्लेबाज़ी की.
  • 2 जीवनदान मिलने के बाद भी उन्होंने खासा कमाल नहीं किया और 16 गेंद में 14 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में उन्हें मौका नहीं मिल सका.
  • जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका खराब प्रदर्शन रहा. दुबे ने 9 गेंद में केवल 3 रन बनाए. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान वे काफी संघर्ष कर रहे थे.
  • आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी करने वाले दुबे का टी-20 विश्व कप 2024 में हवा टाइट हो गई है. ऐसे में रोहित उन्हें मैच से बाहर कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन

  • दुबे ने आईपीएल 2024 में सीएसके की ओर से हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप के लिए अपना पैमाना सेट किया.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैच में 36 की औसत के साथ 396 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 162.30 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. इस मैच में उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज

team india Shivam Dube T20 World Cup 2024 IND vs USA