अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार रहा है ये खिलाड़ी, पहले टीम इंडिया से खुद को करवाया बाहर, अब IPL में भी मिले मौके को मार रहा है लात

आईपीएल 2025 में टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी को परफॉर्म ने करने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि उन्हें टीम इंडिया की तरह ही आईपीएल से भी बाहर किया जाएगा। खिलाड़ी खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है।

author-image
CA Content Writer
New Update
shivam dubey will out from ipl after 2025 season

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें परफॉर्म ने करने की वजह से आलोचनाओं को झेलना पड़ रहा है। लेकिन यहां पर हम आपको मुंबई से घेरलू क्रिकेट खेलने वाले उस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे लगातार मौके देने के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और अब क्रिकेटर के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि उसे आईपीएल में भी अगले सीजन मौका मिलना कठिन है। खिलाड़ी के टैलेंट की दिग्गज भी सराहना करते हैं, लेकिन वो अपनी इस गलती से खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है।

ये खिलाड़ी पहले हुआ Team India से बाहर, अब IPL की बारी!

shivam dubey will out from ipl after 2025 season (1)

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कई बार देखा गया है कि खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी की है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे शिवम दुबे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। शिवम दुबे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन वो आईपीएल में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है कि खिलाड़ी को भारतीय टीम की तरह से आईपीएल से भी बाहर का रास्ता न दिखा दिया जाए। उन्होंने मौजूदा समय तक उन्होंने एक भी अच्छी पारी नहीं खेली है।

IPL में जारी है बेहद खराब प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शिवम दुबे के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं निकली है। वो टीम के लिए मैच फिनिश करने में भी नाकाम रहे हैं। अभी तक सीएसके के 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें शिवम ने 9, 19, 18, 18 और 42 रन बनाए हैं। एक भी मैच में वो गेम फिनिश करके नाबाद नहीं लौटे हैं। जिसके चलते उनके प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें अगले सीजन में ड्रॉप किया जा सकता है।

IPL में मिल रहा मौका, लेकिन Team India से हुए बाहर?

शिवम दुबे को भारतीय टीम के लिए 4 वऩडे में ही मौका मिला है। जहां पर उन्होंने सिर्फ 43 रन बनाए थे और एक ही विकेट लिया था। उन्होंने वनडें साल 2024 में आखिरी मैच खेला था, इसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है। वहीं, टी-20 की बात करें, तो खिलाड़ी को 35 मैचों में मौका मिल चुका है। जिसमे उन्होंने 531 रन बनआए हैं और 13 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में उन्हें मौका मिला था। 

ये भी पढ़ें- इस सीजन जैसे-तैसे खेल लें ये 3 खिलाड़ी, अगले IPL सीजन में तो फूटी कौड़ी में भी कोई फ्रेंचाइजी खरीदने को नहीं होगी तैयार

team india IPL 2025 Shivam Dube