VIDEO: शिवम दुबे ने दिखाया भयंकर रूप, गेंदबाजों की कर दी ताबड़तोड़ कुटाई, महज इतनी गेंदों में 83 रन ठोक वेस्ट जोन को दिलाई जीत

Published - 31 Jul 2023, 07:03 AM

Shivam dube hits 83 runs in 78 balls for west zone in deodhar trophy 2023

Shivam Dube: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में वेस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं. 30 जुलाई को नोर्थ जोन के खिलाफ हुए मैच में इस बल्लेबाज ने मुश्किल समय में आकर बेहतरीन पारी खेलते हुए न सिर्फ वेस्ट जोन को जीत दिलाई बल्कि टीम इंडिया में एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.

शिवम दुबे की पारी से जीता वेस्ट जोन

Shivam Dube
Shivam Dube

वेस्ट जोन को जीत के लिए नॉर्थ जोन ने 260 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्ट जोन 90 पर 3 विकेट खोकर संकट में थी लेकिन इसके बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. इस बल्लेबाज ने 78 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. इसी पारी का कमाल था कि वेस्ट जोन ने 48. 5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 260 का लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL में भी गरजा था बल्ला

Shivam Dube
Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) IPL 2023 से प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. सीएसके को 16 वें सीजन में चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही. 14 मैचों की 14 पारियों में 159.92 की स्ट्राइक रेट से 3 बार नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी 411 रन बनाए थे. इसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. उनका टॉप स्कोर 52 रहा था. सीजन में उन्होंने 35 छक्के लगाए थे.

शिवम दुबे का घरेलू रिकॉर्ड

Shivam Dube
Shivam Dube

भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 13 टी 20 खेल चुके शिवम दुबे (Shivam Dube) घरेलू क्रिकेट मुंबई की तरफ से खेलते हैं. 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1012 रन बना चुके हैं. वहीं 51 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 922 रन दर्ज हैं. वहीं 106 टी 20 मैचों में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1913 रन बनाए हैं. शिवम दूबे मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं और प्रथम श्रेणी मेंं 49, लिस्ट ए 39 और टी 20 में 41 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मैदान में लेटकर जोर-जोर से चिल्लाए निकोलस पूरन, तो नीता अंबानी ने अफ्रीका में लहराया झंड़ा, एमआई के जीत के जश्न का VIDEO वायरल

Tagged:

Deodhar Trophy 2023 Shivam Dube West ZOne
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.