VIDEO: अक्षर को शिवम दुबे ने दिखाए तारे, जड़ा 92 मीटर का गगनचुंबी छक्का, उंचाई देख गुस्से में बौखलाए गेंदबाज

Published - 11 May 2023, 09:05 AM

VIDEO: अक्षर को शिवम दुबे ने दिखाए तारे, जड़ा 92 मीटर का गगनचुंबी छक्का, उंचाई देख गुस्से में बौखलाए...

Shivam Dube: आईपीएल 2023 का 55 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के (CSK vs DC) बीच के चैपॉक में खेला गया. चन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए हैं. लेकिन अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने शिवम दुबे (Shivam Dube) ने कुछ बड़े हिट लगाने की कोशिश की. शिवम ने इस पारी के दौरान 96 मीटर का लंबा छक्का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shivam Dube ने गेंद को बनाया तारा

चेन्नई सुपर किंग्स के बांए हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस सीजन में काफी आक्रमक बल्लेबजी का मुआयना पेश किया है. दुबे एक बार पिच पर सेट हो जाए तो वह गेंदबाजों के धागें खोल देते हैं. दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में में शिवम का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला.

चेन्नई की पारी के दौरान 10वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम ने जोरदार प्रहार किया. अक्षर पटेल ने ओवर द विकेट आकर फ्लाइटेड गेंद दी थी जो बल्लेबाज के स्लॉट में थी. जिसे दुबे ने स्लॉग कर दिया वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को 93 मीटर दूर भेजा दिया. जिसके बाद गेंदबाद भी गेंद को निहारता रह गया. उनके इस झन्नाटेदार सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिवम दुबे नहीं खेल सके बड़ी पारी

इस मुकाबले में चेन्नई टीम बल्लेबाजी में तोड़ी सी फंसी हुईं नजर आईं. क्योंकि दिल्ली के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. जिसकी वजह से चेन्नई के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. वहीं इस मैच में शिवम दुबे से काफी उम्मीदे थी लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और सस्ते में आउट होकर चलते बने. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट शिवम दुबे के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हौ गए. उन्हें मिचेल मार्श ने अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़े: लाइव मैच में एमएस धोनी ने दिखाई गुंडागर्दी, दीपक चाहर को जड़ा जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ चौंकाने वाला VIDEO

GET IT ON Google Play