"माही भाई से सीखा है कि...", मोहाली में भारत की जीत के हीरो शिवम दुबे ने एमएस धोनी को दिया श्रेय, कही दिल छूने वाली बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"माही भाई से सीखा है कि...", मोहाली में भारत की जीत के हीरो Shivam Dube ने एमएस धोनी को दिया श्रेय, कही दिल छूने वाली बात

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टी20 मुक़ाबले में भारतीय बल्लेबाज़ शिवम दुबे (Shivam Dube) ने धमकेदार पारी खेली। मोहाली के मैदान पर तूफ़ानी बल्लेबाज़ी कर उन्होंने धमाल मचा दिया। शिवम दुबे के इस शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रहीं। लिहाज़ा, मैच ख़त्म होने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया। इस ख़िताब को हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी पारी का क्रेडिट भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दिया है। 

Shivam Dube ने एमएस धोनी को दिया श्रेय 

Shivam Dube

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान अपनी पारी का श्रेय पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी को दिया। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने एमएस धोनी से सीखा है कि मैच खत्म करके आना है और इसी बात पर वह कायम रहें। साथ ही शिवम दुबे ने खुलासा करते हुए बताया कि माही ने उन्हें काफी मोटिवेट किया है। उन्होंने कहा, 

"मैंने हमेशा माही भाई से सीखा है कि मैच को खत्म करके आओ, वही आज मेरे काम आया उनसे हमेशा बात होती रहती है। वो इतने बड़े खिलाड़ी है जितना सीखो उतना कम है। उन्होंने मुझे कई बार बोला कि तू बहुत अच्छा खेलता है उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Shivam Dube ने खेली तूफ़ानी पारी 

Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी जड़ दर्शकों का दिल जीत लिया। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने 60 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इसके बदौलत भारतीय टीम 17.3 ओवर में 159 रन बनाने में कामयाब हुई और 6 विकेट से मैच जीत गई। इसी के साथ शिवम दुबे ने एक खास क्लब में भी एंट्री कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एक मैच में फिफ्टी और विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन से पहले यह कारनामा हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह और विराट कोहली ने किया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

MS Dhoni indian cricket team Shivam Dube AFG vs IND