"उनकी वजह से ही मैं...", शिवम दुबे ने इस खास शख्स को दिया अपने धमाकेदार कमबैक का श्रेय, रोहित-द्रविड़ को लग सकती है मिर्ची

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उनकी वजह से ही मैं...", Shivam Dube ने इस खास शख्स को दिया अपने धमाकेदार कमबैक का श्रेय, रोहित-द्रविड़ को लग सकती है मिर्ची

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। शुरुआती दो मुकाबलों में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली, जिसके बूते टीम जीत हासिल करने में सफल रही। शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया था, जिसके बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया है।

इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीता। इसके बावजूद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को नहीं बल्कि दो खास लोगों को दिया।

Shivam Dube ने रोहित-राहुल पर कसा तंज!

Shivam Dube

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला जीत जाने के बाद भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने JioCinema के साथ हुए एक विशेष इंटरव्यू में कहा कि उनके पास पहले से ही खेलने की काबिलियत थी, लेकिन आत्मविश्वास उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट ने दिया। उन्होंने खुलासा किया,  

“इसका श्रेय सीएसके और माही भाई को जाता है। मुझ में हमेशा से ही खेलने की क्षमता थी, लेकिन सीएसके ने मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं किसी भी टीम के खिलाफ रन बना सकता हूं। माइकल हसी और स्टीफन फ्लेमिंग ने मुझ पर भरोसा दिखाया।”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Shivam Dube ने इस शख्स को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट

publive-image

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने बताया कि एमएस धोनी ने उनसे कहा था कि वह एक अच्छे बल्लेबाज बन सकते हैं, बस उन्हें अपने शॉट्स सोच समझकर चुनने होंगे। घातक ऑलराउंडर ने कहा, 

“एमएस धोनी ने मुझसे कहा कि मैं एक अच्छा बल्लेबाज बन सकता हूं लेकिन मुझे अपने शॉट चयन में होशियार रहना होगा। मैंने अपनी सीमाओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया और यह भी कि एक खिलाड़ी के रूप में मैं कहां फायदेमंद हो सकता हूं।”

गौररतलब है कि शिवम दुबे आईपीएल के सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। एमएस धोनी की अगुवाई में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में उनका बल्ला जमकर गरजा है। इस परफ़ोर्मेंस की वजह से ही वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 60 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरी टी20 मैच में उन्होंने 63 रन बनाए थे। इन दोनों ही मुकाबलों में वह नाबाद वापिस लौटे। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rahul Dravid MS Dhoni Rohit Sharma indian cricket team stephen fleming Shivam Dube