Hardik Pandya: टीम इंडिया से स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. पांड्या ने जब से रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है तब उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें टीम इंडिया से बाहर किए जाने की भी मांग की जा रही है. दरअसल इसके पीछे हार्दिक पांड्या का खराब प्रदर्शन भी है.
वह अहम मौके पर आपीएल 2024 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. इस दौरान उनकी मनमानी भी देखने को मिली. वहीं इस बीच एक ऑलराउंडर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में धोनी के नेतृत्व में अपने बल्ले से धमाल मचा रहा है. जिसे कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकते हैं.
धोनी ने तैयार किया Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट!
धोनी ने कई युवा खिलाड़ियों के करियर को चमकाने में अहम भूमिका निभाई है. चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट की बात हो या फिर आईपीएल की. धोनी ने दोनों जगह अपने नेतृत्व में कई घातक खिलाड़ियों को तैयार किया है, इस बात को क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह जानते हैं. IPL 2024 के 17वें सीजन में माही के करीबी माने जाने वाले शिवम दुबे धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 221.74 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला. कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में चयनकर्ताओ से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की दुबे को स्क्वॉड में शामिल करने की सिफारिश कर सकते हैं.
IPL में धोनी के चेले ने 20 गेंदों में ठोकी फिफ्टी
- आईपीएल का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली CSK ने 63 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.
- चेन्नई की इस जीत के हीरो बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमव दुबे रहे. जिन्होंने 21 गेंदों में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 2 चौके भी देखने को मिले.
दुबे Hardik Pandya के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी के बाद पूरी तरह लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहले मैच में पूरे 4 ओवर गेंदबाजी भी नहीं की. जबकि अंत में बल्लेबाजी करने आए पांड्या बल्ले के साथ भी फ्लॉप साबित हुए.
- उन्होंने 11 रन बनाकर अपनी टीम को बीच मजधार में ही छोड़ दिया. मुंबई को इस मैच में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.
- जबकि दूसरी ओर शिवम दुबे बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से पांड्या की टेंशन बढ़ा दी. यदि वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो टी20 विश्व कप में पांड्या का पत्ता काट सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद शमी को रिप्लेस कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, घातक गेंदबाजी से स्टंप उखाड़ने में है माहिर