अजीत अगरकर ने तैयार किया जडेजा का खतरनाक रिप्लेसमेंट, गेंद-बल्ले से बरपाता कहर, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shivam Dube can replace Ravindra Jadeja in Team India ajit agarkar can give his chance

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जब से मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला है तब से भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई सालों से क्रिकेट से दूर रहे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा रहा है। इसी बीच अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक ऐसा धांसू खिलाड़ी खोज निकाला है जो आने वाले समय में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट बन सकता है। 30 साल का ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से ही कहर बरपाने का दमखम रखता है।

Ajit Agarkar ने खोजा रवींद्र जडेजा का रिपलेसमेंट

Shivam Dubey

भारत में इन दिनों देवधर ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस बीच 30 साल के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपना दावा ठोक दिया है। दरअसल, 30 जुलाई को वेस्ट ज़ोन और नॉर्थ ज़ोन के बीच देवधर ट्रॉफी का 10वां मुकाबला खेला गया। इसमें शिवम दुबे ने धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। जिसके बाद उन्हें रवींद्र जड़ेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

देवधर में मचाया धमाल

Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए 78 गेंदों पर 83 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के निकले। इसके अलावा उन्होंने कथन पटेल के साथ अटूट शतकीय साझेदारी की। इसके अलावा वह गेंदबाज़ी में भी किफ़ायती नज़र आए थे। शिवम दुबे के प्रदर्शन से दर्शकों खासा प्रभावित हुए।

जिसकी वजह से उनकी तुलना भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से की जा रही है। जड्डू का क्रिकेट करियर भी काफ़ी शानदार रहा है। उन्होंने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने देवधर ट्रॉफी के चार मैच में उन्होंने 119 रन बनाए और तीन विकेट लिए।

ऐसे रहे हैं आंकड़े

Ajit Agarkar: Shivam Dube

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 67 टेस्ट मैच में तीन शतक की मदद से 2804 रन बनाए है। 176 वनडे मैच में उनके नाम 2552 रन दर्ज़ है। टी20 के 64 मुकाबलों में उन्होंने 457 रन ठोके हैं। इन प्रारूपों में उन्होंने क्रमशः 275, 194 और 51 विकेट लिए हैं।

जबकि शिवम दुबे (Shivam Dube) को अब तक 14 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का ही मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने कुल 114 रन जड़े और पांच विकेट चटकाई। हालांकि, उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास में 1012, 51 लिस्ट ए में 922 रन और 106 टी20 में 1913 रन बनाए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुल 120 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

team india indian cricket team ravindra jadeja Ajit Agarkar Shivam Dube