Hardik Pandya को संन्यास लेने पर इस खिलाड़ी ने किया मजबूर, गेंद-बल्ले से मचाया ऐसा कोहराम, हर किसी ने ठोका सलाम
Hardik Pandya को संन्यास लेने पर इस खिलाड़ी ने किया मजबूर, गेंद-बल्ले से मचाया ऐसा कोहराम, हर किसी ने ठोका सलाम

Hardik Pandya: टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों आलोचना के घेरे में चल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में 3-2 से तो हार मिली ही साथ ही उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा. इसके अलावा सीरीज के दौरान उनके द्वारा लिए गए कई निर्णयों के लिए भी उन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. इस वजह से टी 20 की कप्तानी और टीम में उनका स्थान दोनों ही खतरे में आ गया है. आईए उनके प्रदर्शन, गलतियां और भविष्य में उनके विकल्प पर एक नजर डालते हैं.

हार्दिक पांड्या की चूक

Hardik Pandya
Hardik Pandya

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे और टी 20 फॉर्मेट में कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हैं. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पूरी तरह एक्सपोज हो गए. अक्षर पटेल का इस्तेमाल न कर पाना, गेंदबाजों से कोटे का ओवर पूरा न करा पाना और उनका सही समय पर इस्तमाल न कर पाना, सही टीम न उतार पाना के साथ साथ उनके बड़बोलेपन की भी खूब आलोचना हुई. उनकी रणनीतियों ने बतौर कप्तान उनपर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों में बतौर ऑलराउंडर प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. 5 मैचों की 4 पारियों में हार्दिक सिर्फ 77 रन बना सके. वहीं बात गेंदबाजी की करें तो हर मैच में उन्होंने गेंदबाजी की लेकिन वे प्रभावशाली नहीं रहे और उन्हें सिर्फ 4 विकेट मिले. ये प्रदर्शन कहीं से भी एक वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर के स्तर का नहीं है और इसी वजह से टीम में उनके स्थान पर सवाल खड़े हो गए हैं.

ये खिलाड़ी हो सकता है विकल्प

Shivam Dubey
Shivam Dubey

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फॉर्म में अगर सुधार नहीं हुआ तो निश्चित रुप से वे टीम से ड्रॉप हो सकते हैं. उनकी जगह लेने के लिए शिवम दूबे श्रेष्ठ विकल्प हैं. शिवम दूबे (Shivam Dube) मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज हैं और वे कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये हम IPL में देख चुके हैं. IPL 2023 में चेन्नई की टीम को जीत दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा. वे टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के (35) लगाने वाले बल्लेबाज थे. 16 मैचों में उनके बल्ले से 418 रन निकले थे.

टीम इंडिया की तरफ से 1 वनडे और 13 टी 20 मैच खेल चुके शिवम सिर्फ अच्छे बल्लेबाज ही नहीं बल्कि दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं. IPL में तो उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 40, 52 लिस्ट ए मैचों में 39 और 106 टी 20 मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं. इस तरह हार्दिक के श्रेष्ठ विकल्प के रुप में शिवम दूबे काफी आगे हैं. हार्दिक 29 साल के हैं तो शिवम दूबे 30 साल के हैं.

ये भी पढें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, गिल-हार्दिक का कटा पत्ता