टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के लिए खतरा बनेगा माही का चेला! हर हाल में इस ऑलराउंडर को मौका देंगे रोहित-द्रविड़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shivam Dubey can replace Hardik Pandya in T20 World Cup 2024 by performing well in IPL 2024
  • इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2024 में चेन्नई की कप्तानी छोड़कर सबको हैरत में डाल दिया है. माना जा रहा है कि यह उनका आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है.
  • CSK के खिलाड़ी चाहेंगे कि वह अपने कप्तान को इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी जिताकर शानदार फेयरवेल दें. बता दें कि 17वें सीजन में चेन्नई ने जीत के साथ आगाज किया है. पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से मात दी है.
  • इस बीच धोनी का चेला शिवम दुबे शानदार फॉर्म में नजर आए. बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी ने आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में नाबाद 28 गेंदों में 35 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
  • इससे पहले वो रणजी ट्रॉफी में नजर आए थे. इस घरेलू टूर्नामेंट में भी उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े थे. इतना ही नहीं बल्ले के अलावा गेंद से करामात दिखाते हुए 6 विकेट भी चटकाए थे.

T20 World Cup 2024 के स्क्वाड में मिल सकती है जगह

  • इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) होना है. जिसकी मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका करने जा रहे हैं. आईसीसी के इस इवेंट में भारत की नजर ट्रॉफी पर होगी.
  • भारत ने इस फॉर्मेंट आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में साल 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. तब से लेकर अब तक ये सूखा खत्म नहीं हो पाया है. ऐसे में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इस सूखे को खत्म करते हुए भारत को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
  • इस बार मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ऐसे खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकते हैं. जिन्हें टी20 फॉर्मेट काफी ज्यादा सूट करता है. आईपीएल में तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन से खिलाड़ी फॉर्म में है.
  •  रिकू सिंह, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार और शिवम दुबे जैसे विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप में खेलने की अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.
Rahul Dravid MS Dhoni Rohit Sharma hardik pandya T20 World Cup 2024