बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए शिवम दुबे! , इस प्लेयर का बनें बैकअप

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shivam Dubey, Team India, World Cup 2023

Shivam Dube: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान से 7 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए अगली चुनौती बांग्लादेश से होने वाली है. आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को पुणे के मेगा इवेंट में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में बदलाव हो सकता है. इस टीम में शिवम दुबे (Shivam Dubey)को मौका दिया जा सकता है.

इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट हो सकते है Shivam Dube

Shivam Dubey (4)

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. वह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई मौकों पर बल्ले और गेंद से जीत दिलाई है. लेकिन अगर हार्दिक इस टूर्नामेंट में चोटिल हो जाते हैं तो मैनेजमेंट को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब उनके पास शिवन दुबे (Shivam Dubey)जैसा बैकअप खिलाड़ी है, जो हार्दिक की शैली का ऑलराउंडर है. अगर इस टूर्नामेंट में हार्दिक को कुछ हो जाता है तो उनकी जगह शिवम को मौका दिया जा सकता है.

एशियन गेम्स में ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया

publive-image

आपको बता दें कि टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे  (Shivam Dubey) ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही. इसके अलावा इससे पहले उन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज की टीम में भी शामिल किया गया था और उन्होंने जसप्रित बुमरा की कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. शिवम के इस रूप को देखकर टीम इंडिया के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर मांग की. बीसीसीआई चयन समिति को जल्द से जल्द शिवम दुबे को मुख्य टीम में शामिल करना चाहिए और बड़े आयोजनों में उनका चयन करना चाहिए.

Shivam Dubey का अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि शिवम दुबे (Shivam Dubey)बिल्कुल हार्दिक की तरह ही खेलते हैं. हार्दिक की तरह वह पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह गेंद से भी काफी उपयोगी साबित होते हैं. अगर प्रबंधन हार्दिक की अनुपस्थिति में शिवम को शामिल करता है तो यह टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद होगा.
शिवम के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. खेले गए पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए हैं और उनके नाम कोई विकेट नहीं है. 18 टी20 में दुबे ने 17.5 की औसत से 152 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी लिए हैं. शिवम टी20 इंटरनेशनल में भी अर्धशतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:  इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर भारतीयों ने काटा बवाल, स्टेडियम में लहराया अफगानी झंडा, जश्न का VIDEO वायरल

team india World Cup 2023 Shivam Dubey