अफगानिस्तान के खिलाफ उनका धमाकेदार प्रदर्शन शिवम दुबे (Shivam Dube) के क्रिकेट करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। टीम में वापसी के बाद उन्होंने अपने बल्ले ने गदर मचा दिया है। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। इसके बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या शिवम दुबे (Shivam Dube) की इस पारी की वजह से इस घातक ऑलराउंडर का करियर खतरे में है? इसी कड़ी में बीसीसीआई की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Shivam Dube की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंंर्जड हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम से दूर चल रहे हैं। लगभग छह महीनों से वह ब्रेक पर हैं। ऐसे में उनकी जगह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे को मौका दिया गया। इस दौरान उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर प्रभावशाली बल्लेबाजी की और फैंस का दिल जीता।
इस बीच बीसीसीआई भी उनसे काफी खुश नजर आई। इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी गेंदबाजी में सुधार कर लेते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बन सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,
“चयनकर्ता और टीम प्रबंधन चाहते हैं कि वह अधिक से अधिक गेंदबाजी करें, क्योंकि इससे एक खिलाड़ी के रूप में दुबे का मूल्य काफी बढ़ जाता है। अगर वह गेंद से कुछ ओवर कर सके तो वह वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकता है।”
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Shivam Dube ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भले ही बल्लेबाजी से बवाल काट दिया हो लेकिन गेंदबाजी में वह कुछ खास नहीं रहे। इसलिए बीसीसीआई उनसे गेंदबाजी में सुधार की उम्मीद कर रही है। हालांकि, इस बीच दावा किया जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह देने के लिए हार्दिक पंड्या को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि इस साल जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां