भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेल 2023 के लिए पुरुष और महिला भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। 14 जुलाई को बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर एशियाड के लिए टीम का ऐलान किया। बीसीसीआई ने एशियाई खेलों के लिए भारत की बी टीम को चीन भेजने का फैसला का है। भारतीय दल (Team India) में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जो आखिरी बार तीन साल पहले टीम इंडिया की जर्सी में नजर आया था।
Team India में हुई तीन साल बाद वापसी
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बी टीम को भेजने का फैसला किया है। टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है। वहीं, धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। पूरे तीन साल बाद शिवम दुबे की टीम में वापसी हो रही है। फरवरी 2020 में उन्हें आखिरी बार भारत के लिए खेलते हुए देखा गया है।
आईपीएल 2023 के धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम
आईपीएल 2023 में शिवम दुबे के बल्ले ने खूब तबाही मचाई थी। गेंदबाज़ों की धुलाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरे थे। उन्होंने 16 मैच की 14 पारियों में बल्लेबाज़ी की और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन दर्ज अपने खाते में दर्ज किए थे। इसी प्रदर्शन के बूते वह टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब हुए हैं।
साल 2019 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 13 टी20 मैचों में 105 रन और 5 विकेट लिए हैं। शिवम दुबे निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते नजर एते हैं। वह एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
एशियन गेम्स के लिए Team India:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्श।
यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात