टीम इंडिया में धोनी की जगह भरने आया उनका ही चेला, गोली की रफ्तार से गेंद को पहुंचाता है बाउंड्री पार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
shivam dube can be next ms dhoni for team india

Team India: महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और कुछ हदतक सुरेश रैना के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की मध्यक्रम बल्लेबाजी परेशानी में आ गई है. वर्षों से भारतीय टीम को एक ऐसे मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश है जो मैच की परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी कर सके और टीम को जीत दिलाए. IPL 2023 की समाप्ती के बाद अब ऐसा लगा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की तलाश पूरी हो गई है. ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ही IPL टीम से खेलता है और उनसे भी लंबे लंबे छक्के लगाता है. आईए जानते हैं कि उस बल्लेबाज के बारे में...

सीएसके को चैंपियन बनाने वाला बल्लेबाज

Shivam Dube

हम जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम का भविष्य बताते हुए एक बेहतरीन बल्लेबाज बता रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन और आक्रामक बल्लेबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स को IPL 2023 का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे और टी 20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की तैयारी चल रही है.

IPL 2023 में गरजा शिवम दुबे का बल्ला

Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) के लिए IPL 2023 काफी यादगार रहा. शुरुआती कुछ मुकाबलों में संघर्ष करते नजर आए शिवम दुबे जब फॉर्म में लौटे तो फिर गेंदबाजों के लिए काल बन बैठे. बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज गेंदबाजों से सिर्फ छक्के में डिल करता नजर आया. 16 मैचों की 14 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 158.33 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक जड़ते हुए 418 रन बनाए. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 35 छक्के और 12 चौके लगाए थे.

2019 में किया था डेब्यू

Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 में डेब्यू किया था. भारत की तरफ से इस खिलाड़ी ने अबतक 1 वनडे खेला है जिसमें 9 रन बना सके हैं. वहीं 13 टी 20 मैचों की 9 पारियों में एक अर्धशतक जड़ते हुए 105 रन बनाए हैं. 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी 20 खेलने वाले दुबे के IPL 2023 में प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया में एंट्री दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- 1 या 2 नहीं अफगानिस्तान T20 सीरीज में खेलेंगे 5 ऑल राउंडर, ऐसा होगा भारत का 15 सदस्यीय दल, हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

team india MS Dhoni indian cricket team Shivam Dube