Shivam Dube Biography
Shivam Dube Biography

शिवम दुबे का जीवन परिचय (Shivam Dube Biography In Hindi):

शिवम दुबे एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं. शिवम घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. शिवम दुबे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह घरेलू क्रिकेट में दो बार एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

शिवम दुबे का जन्म और फैमिली (Shivam Dube Birth and Family):

Shivam Dube Family
Shivam Dube Family

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता का नाम राजेश दुबे है, जो जींस का व्यवसाय करते थे और महाराष्ट्र के भिवंडी में एक कारखाना चलाते थे. शिवम की मां माधुरी दुबे, एक गृहणी हैं. उनकी एक बहन पूजा दुबे है. दुबे का परिवार मुलत: उत्तर प्रदेश के भदोही से है, लेकिन कई सालों पहले उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था. वहीं, 16 जुलाई 2021 को शिवम दुबे ने अपनी प्रेमिका अंजुम खान से विवाह किया. कपल को फरवरी 2022 में एक बेटा हुआ, जिसका नाम अयान है.

शिवम दुबे की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

शिवम दुबे का पूरा नाम शिवम दुबे
शिवम दुबे का डेट ऑफ बर्थ 26 जून 1993
शिवम दुबे का जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
शिवम दुबे की उम्र 30 साल
शिवम दुबे का जर्सी नंबर 70
शिवम दुबे के पिता का नाम राजेश दुबे
शिवम दुबे की माता का नाम माधुरी दुबे
शिवम दुबे की बहन का नाम पूजा दुबे
शिवम दुबे की वैवाहिक स्थिति विवाहित
शिवम दुबे की पत्नी का नाम अंजुम खान
शिवम दुबे के बेटे का नाम अयान

शिवम दुबे का लुक (Shivam Dube’s Looks):

रंग गोरा
आखों का रंग गहरे भूरे रंग
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 11 इंच
वजन 70 किलोग्राम

शिवम दुबे की शिक्षा (Shivam Dube Education):

शिवम दुबे ने मुंबई के हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की. बाद में उन्होंने मुंबई के रिजवी कॉलेज से स्नातक डिग्री हासिल की. उन्होंने मुंबई में स्थित चंद्रकांत पंडित क्रिकेट अकादमी में कोच सतीश सामंत के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीखी.

शिवम दुबे का प्रारंभिक जीवन:

Shivam Dube
Shivam Dube

शिवम दुबे को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. उन्होंने महज चार साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. हालांकि, 13 से 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ दिया था. शिवम के पिता ने उनकी क्रिकेट खेलने की क्षमता को पहचाना था और वह समझ गए थे कि उनका बेटा सिर्फ क्रिकेटर बनने के लिए पैदा हुआ है. तब से उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने घर में ही एक टर्फ पिच तैयारी की थी, जिसपर शिवम घंटों अभ्यास किया करते थे.

शिवम के पिता ने उन्हें ग्राउंड में दौड़ना सिखाया, उनके लिए एक खास डाइट प्लान की और हर रात उनके पैर की मालिश भी करते थे. वह शिवम को प्रतिदिन 500 गेंद फेंकते थे और यह सिलसिला लगभग 10 साल तक चला. फिर, शिवम ने 14 साल की उम्र में मुंबई में चंद्रकांत पंडित से कोचिंग लेना शुरू कर दिया. लेकिन 2008 में उनके जीवन में एक बेहद बुरा दौर आया. जब उनके पिता का जींस का कारोबार बिक गया, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिती खराब हो गई और शिवम को क्रिकेट छोड़ना पड़ा. करीब चार साल तक वह क्रिकेट से दूर रहे और उस समय शिवम का वजन 100 किलो हो गया था.

फिर, 17 साल की उम्र में शिवम ने वापसी की, जब उनके पिता उनके साथ प्रैक्टिस में लगे. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी फिटनेस में सुधार करना शुरू किया. उन्होंने लगातार मेहनत करते हुए अपने खेल को बेहतर किया. कई टूर्नामेंट में असफल रहने के बाद, शिवम ने क्लब क्रिकेट में कर्नाटक स्पोर्टिंग क्लब, घाटकोपर जेट्स और ठाणे मराठों के साथ मित्सुई शोजी टी20 लीग और एमपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. जिसपर मुंबई के चयनकर्ताओं की नजर पड़ी और 19 साल की उम्र में उन्हें सीधे मुंबई अंडर-23 टीम में चुना गया. 

शिवम दुबे का घरेलू क्रिकेट करियर (Shivam Dube Domestic Career):

18 जनवरी 2016 को, शिवम दुबे ने 2015-16 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए टी20 डेब्यू किया. इसके बाद 25 फरवरी 2017 को, उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेलना शुरू किया. 2017-18 रणजी ट्रॉफी में 7 दिसंबर 2017 को शिवम दुबे ने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और पहली पारी में अपना पहला पांच विकेट लिया. फिर, 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 2 नवंबर 2018 को उन्होंने रेलवे के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया. अपने अगले मैच में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 54 रन देकर सात विकेट लेकर एक और पांच-विकेट हॉल अपने नाम किया.

17 दिसंबर 2018 को बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में, शिवम दुबे बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह की पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे. यह मार्च में मुंबई टी20 लीग में प्रवीण तांबे के खिलाफ पांच छक्के लगाने के बाद दूसरी बार था. जिसमें वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे. इसके अलावा वह 2018 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में आठ मैचों में 23 आउट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

शिवम दुबे का आईपीएल करियर (Shivam Dube IPL Career):

Shivam Dube
Shivam Dube

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से शिवम दुबे ने आईपीएल टीमों का ध्यान आकर्षित किया. 2019 की आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अनकैप्ड खिलाड़ी शिवम दुबे को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. 23 मार्च 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिवम दुबे ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया. उस सीजन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और चार मैचों में 40 रन बनाए. लेकिन वे 2020 आईपीएल में सफल रहे, जिसमें उन्होंने बैंगलोर के लिए 11 मैच खेले और 129 रन बनाए थे.

वहीं, 2021 आईपीएल नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने दुबे को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने उस सीजन में 9 मैच खेले और 28.75 की औसत से कुल 230 रन बनाए. हालांकि, 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2022 सीजन में उन्होंने 11 मैच खेले और 28.90 की औसत से 289 रन बनाए. 2023 आईपीएल में शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैच खेले और 38.00 की औसत से कुल 418 रन बनाए.

शिवम दुबे का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Shivam Dube’s International Cricket Career):

टी20 करियर—

अक्टूबर 2019 में, शिवम दुबे को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया. 3 नवंबर 2019 को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. वह अपने डेब्यू मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने सीरीज के अंतिम मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी, लेकिन नागपुर में खेले गए तीसरे मैच में दुबे ने अपने चार ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 3 विकेट लेकर भारत को 30 रनों से जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शिवम दुबे ने अब तक 18 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.33 की औसत और 135.71 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं, जबकि 9.83 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए हैं. 

वनडे करियर—

15 दिसंबर 2019 को शिवम दुबे ने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. लेकिन दुबे का वनडे डेब्यू भूलने योग्य था क्योंकि उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. वह पहले कीमो पॉल की गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. बाद में गेंदबाजी में भी वे अच्छे नहीं रहे और 7.5 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट भी नहीं ले पाए. तब से वे भारतीय वनडे टीम से बाहर ही हैं.

शिवम दुबे का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Shivam Dube‘s International Debut):

  • टी20I डेब्यू- 3 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में
  • वनडे डेब्यू- 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में

शिवम दुबे का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Shivam Dube’s Career Summary):

Shivam Dube
Shivam Dube

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
वनडे (ODI) 1 1 9 9 9.0 150.0 0 0 1 0
टी20 (T20) 21 14 276 63* 39.42 145.26
0 3 19 15
आईपीएल (IPL) 51 47 1106 95 28.36 141.79 0 6 58 73

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी सर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI) 1 1 68 0 0.0 0.0 0/68
टी20 (T20) 21 19 360 8 45.00 9.86 3/30
आईपीएल (IPL) 51 13 166 4 41.5 26.5 2/15

शिवम दुबे के रिकॉर्ड्स (Shivam Dube Records List):

  • शिवम दुबे के नाम घरेलू क्रिकेट में दो बार एक ओवर में पांच छक्के लगाने का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है.
  • वह किसी भारतीय द्वारा 5वां सबसे तेज लिस्ट ए शतक और पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
  • घरेलु 50 ओवर के मैच में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज.
  • शिवम दुबे एक ओवर में सबसे ज्यादा 34 रन देने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. 

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़रिंकू सिंहतिलक वर्माशिवम दुबे, आवेश खान

शिवम दुबे की शादी (Shivam Dube Marriage):

Shivam Dube Marriage
Shivam Dube Marriage

16 जुलाई 2021 को, भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ मुंबई में शादी की थी. शिवम हिंदू परिवार से हैं, जबकि अंजुम मुस्लिम परिवार से हैं. इसलिए शिवम की शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के रिति-रिवाज के अनुसार हुई. उन्होंने खुद अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. शादी से पहले शिवम और अंजुम कई सालों से डेट कर रहे थे. दोनों ने इस दौरान अपनी लव स्टोरी को काफी सीक्रेट रखा था. शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और कई टीवी शो और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. उनका रुचि अभिनय और मॉडलिंग में है. अंजुम खान बहुत सुंदर हैं और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं.

शिवम दुबे की नेटवर्थ (Shivam Dube Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवम दुबे के पास लगभग 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी आय का मुख्य स्रोत हैं. फिलहाल, वह बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर हैं. हालांकि, वह भारत के लिए खेले जाने वाले हर टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये और हर वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये मैच फीस कमाते हैं. 2022 आईपीएल की मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था और उसे अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया था. उनके पास मुंबई में एक सुंदर डिजाइनर घर है, जिसकी कीमत लाखों में है. इसके अलावा वह देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां के मालिक हैं.

  • शिवम दुबे की कुल नेटवर्थ– 25 करोड़ रुपये
  • आईपीएल वेतन– 4 करोड़ रुपये

शिवम दुबे ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Shivam Dube Brand Endorsements):

  • Sareen Sports
  • My Fitness Peanut Butter
  • Sportasi App

शिवम दुबे का कार कलेक्शन (Shivam Dube Car Collection):

शिवम दुबे का कार कलेक्शन काफी छोटा है. शिवम दुबे के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. शिवम दुबे के कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज एसयूवी शामिल है.

शिवम दुबे के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Shivam Dube):

  • शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.
  • शिवम दुबे ने महज 4 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू दिया था.
  • उनके पिता ने घर में ही एक टर्फ पिच तैयार की थी, जिस पर वह शिवम को घंटों अभ्यास कराते थे. 
  • बाद में उन्होंने शिवम को क्रिकेट की कोचिंग के लिए चंद्रकांत पंडित क्रिकेट अकादमी, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में भर्ती करवाया था.
  • शिवम दुबे के कोच का नाम सतीश सामंत है, उनके अंतर्गत ही उन्होंने क्रिकेट में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
  • 14 साल की उम्र में, शिवम ने आर्थिक संकट के कारण क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था. उसके चार साल बाद उन्होंने अपने पिता के सपोर्ट से क्रिकेट खेलना शुरू किया.
  • शिवम दुबे ने 18 जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में मुंबई के लिए अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी.
  • उन्होंने 25 फरवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी 2016-17 में मुंबई के लिए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी.
  • शिवम ने 7 दिसंबर 2017 को रणजी ट्रॉफी 2017-18 में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था.
  • शिवम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की पहली पारी में ही पांच विकेट झटके थे.
  • उन्होंने 2 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018-19 में रेलवे के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था.
  • कर्नाटक के खिलाफ अपने अगले मैच में ही उन्होंने 54 रन देकर सात विकेट विकेट लिए थे.
  • उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 5 गेंदों में 5 छक्के लगाए थे.
  • ये पांच छक्के उन्होंने बड़ौदा के ऑफ स्पिनर स्वप्निल सिंह के खिलाफ लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 60 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे.
  • उन्होंने लेग स्पिनर प्रवीण तांबे के एक ओवर में 32 रन बनाने का कारनामा भी किया था.
  • वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी थे, उन्होंने आठ मैचों में 23 विकेट अपने नाम किये थे.
  • शिवम दुबे 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे.
  •  2018 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 2019 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में 5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • शिवम दुबे ने 3 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20ई डेब्यू किया था.
  • दुबे ने 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था.
  • 2 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20ई मैच में, उन्होंने टी20ई मैच में दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 34 रन लुटाए थे.
  • फरवरी 2021 में, दुबे को 2021 आईपीएल सीजन से पहले में राजस्थान रॉयल्स ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • फरवरी 2022 में, शिवम दुबे को आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • शिवम दुबे को उनकी पावर हिटिंग के लिए जाना जाता है और उन्हें सिक्सर किंग भी कहा जाता है.

शिवम दुबे की पिछली 10 पारियां (Shivam Dubes last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
अफगानिस्तान के खिलाफ 1 0/25 टी20I 14 जनवरी 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ 63* 1/36 टी20I 14 जनवरी 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ 60* 1/9 टी20I 11 जनवरी 2024
मुंबई बनाम बड़ौदा 48 टी20  02 नवंबर 2023
मुंबई बनाम मिजोरम 17* टी20 27 अक्टूबर 2023
मुंबई बनाम हैदराबाद 2 0/9 टी20 25 अक्टूबर 2023
मुंबई बनाम छत्तिसगढ़ 47* टी20 23 अक्टूबर 2023
मुंबई बनाम जम्मू एंड कश्मीर 15 टी20 21 अक्टूबर 2023
मुंबई बनाम बड़ौदा 35 टी20 19 अक्टूबर 2023
मुंबई बनाम मेघालय 1/8 टी20 17 अक्टूबर 2023

हमें आशा है कि आपको शिवम दुबे का जीवन परिचय (Shivam Dube Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

FAQs:

Q. शिवम दुबे का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई में हुआ था.

Q. शिवम दुबे की उम्र कितनी है?

A. 30 साल (2023)

Q. शिवम दुबे की पत्नी कौन हैं?

A. शिवम दुबे ने 16 जुलाई 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी.

Q. शिवम दुबे के कितने बच्चे हैं?

A. शिवम दुबे का एक बेटा अयान है.

Q. शिवम दूबे आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. चेन्नई सुपर किंग्स

ये भी पढ़ें- वाशिंगटन सुंदर का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें- रवि बिश्नोई की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य