अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई भी शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से काफी प्रभावित हुआ। इसी के चलते उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।
Shivam Dube-Yashasvi Jaiswal पर BCCI करने वाली है पैसों की बरसात
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के लिए शिवम दुबे (Shivam Dube) और यशस्वी जयसवाल को इनाम देना चाहती है। इसलिए वह इन दोनों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने की सोच रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक भारतीय बोर्ड ने कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे दोनों को उनकी प्रतिभा और भारतीय टीम में लगातार योगदान को देखते हुए जल्द ही बीसीसीआई अनुबंध सूची में शामिल किया जा सकता है।
Jaiswal & Dube set to receive BCCI contract for their fantastic performance.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2024pic.twitter.com/93jx7vOesm
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
अफगानिस्तान किया था धमाकेदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया था। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए इस मौके का उन्होंने अच्छे से फायदा उठाया और धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट का दिल जीता। पहले टी20 मैच में उन्होंने 60 रन बनाए, जबकि दूसरे टी20 मुकाबले में उनके बल्ले से 63 रन निकलें। दोनों पारियों में शिवम दुबे नाबाद रहें।
वहीं, बात की जाए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तो पहले मैच का वह हिस्सा नहीं बन सके, लेकिन दूसरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने 34 गेंदों में 68 रन बनाए। इस बल्लेबाजी की वजह से ही बीसीसीआई ने शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को अपनी अनुबंध सूची में शामिल करने के बारे में सोच रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को कॉन्ट्रैक्ट देती है या नहीं
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू