शिवम ड्रॉप, गंभीर के फेवरेट की एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI में इस बदलाव के साथ उतरेंगे सूर्या

Published - 12 Sep 2025, 08:19 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व क्रिकेट की दो सबसे कट्टर प्रतिद्ंद्वियों, भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसके बाद दोनों के बीच टक्कर 14 तारीख को देखने को मिलेगी।

इससे पहले भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ विशालकाय जीत दर्ज कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है। लेकिन, पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टीम इंडिया अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसके कारण कोच गौतम गंभीर शिवम दुबे को ड्रॉप करके, अपने पसंदीदा खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करवा सकते हैं। साथ ही पाक के खिलाफ इस बदलाव के साथ सूर्या मैदान पर उतर सकते हैं।

IND vs PAK: 14 सितंबर को भारत-पाक मुकाबला

विश्व क्रिकेट में 14 सितंबर की तारीख काफी अहम होने वाली है, क्योंकि पूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) पर रहने वाली है। यह मैच इसलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद पहली बार भारत-पाक की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी।

हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही पाक टीम को चेतावनी दे चुके हैं। सूर्या ने कहा था कि ‘’जब हम मैदान पर उतरते हैं तो आक्रामकता हमेशा होती है। क्रिकेट खेलने के लिए आक्रामक होना जरूरी है। मैं टूर्नामेंट के लिए बहुत उत्साहित हूं।” सूर्या का यह बयान उस समय आया था, जब पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा उनके बगल में बैठे थे।

शिवम को कर सकते हैं ड्रॉप

एशिया कप 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात को काफी आसानी से हरा दिया। इस मैच के हीरों टीम इंडिया के गेंदबाज रहे, जिन्होंने यूएई के बल्लेबाजी क्रम को सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया। जबकि इस मैच में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए थे, लेकिन टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे भी गेंदबाजी में खूब चमके थे।

यूएई के खिलाफ शिवम ने सिर्फ दो ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने चार रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया था। वह उस मैच में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अहम मुकाबला में शिवम दुबे को बाहर करके एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग को मजबूत किया जा सके।

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए आई बैड न्यूज, टिकट खरीदने को तैयार नहीं फैंस, सिर्फ इतने परसेंट बिक पाई टिकट

गंभीर दे सकते हैं पसंदीदा खिलाड़ी को जगह

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने पसंदीदा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। हर्षित ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके थे।

लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ हर्षित ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। वह मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें हर्षित ने 7.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 30 रन देकर खुशदिल शाह का विकेट लिया था, जो उस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, अब गंभीर बड़े मैच में अपने सबसे बड़े हथियार को बाहर निकाल सकते हैं।

दिल्ली प्रीमियर लीग में चमके थे हर्षित

टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज दिल्ली में खेली जाने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की कप्तानी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस लीग में हर्षित ने 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 12 विकेट झटके थे, जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.76 रहा था, जो कि इस फॉर्मेट में काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा जब-जब हर्षित नीली जर्सी में टीम इंडिया (IND vs PAK) के लिए खेलने उतरे हैं, उन्होंने हर बार अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

IND vs PAK मैच में बारिश बनेगी विलेन, या एक बार फिर भारतीय गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? यहां जानिए मौसम-पिच का हाल

Tagged:

Shivam Dube india vs pakistan harshit rana Asia Cup 2025 Team India Playing XI
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मैच 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

हां, उन्होंने कहा है कि जब टीम मैदान पर उतरती है तो आक्रामकता हमेशा होती है।

गौतम गंभीर अपने पसंदीदा खिलाड़ी तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह दे सकते हैं।