VIDEO: विकेट ना मिलने पर सैम करन ने शुरू की लड़ाई, तो चौका जड़ने के बाद कंधे पर बल्ला लेकर दौड़े हेटमायर, कर डाली बेइज्जती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: विकेट ना मिलने पर सैम करन ने शुरू की लड़ाई, तो अगले ही ओवर में शिमरोन हेटमायर ने कुछ यूं कर दी बेइज्जती, VIDEO जमकर हुआ वायरल

19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। पंजाब के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने काफी रन बटोरे। प्रभावशाली पारी खेल उन्होंने राजस्थान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इसी बीच उन्होंने बेहद ही बेहतरीन छक्का लगाया। जिसके बाद वह अजीबोगरीब अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए दिखे। वहीं, शिमरोन के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चौका जड़ने के बाद सैम करन को चिढ़ाते दिखे शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर

पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। जिसमें से एक चौका उन्होंने सैम करन की गेंद पर लगाया। दरअसल, राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए सैम आए।

पहली गेंद उन्होंने हेटमायर को डाली, जिसपर बल्लेबाज ने गैप में लाजवाब की कवर ड्राइव खेली। उनका शॉट इतना दमदार रहा कि गेंद सीमा रेखा के पार चार रन के लिए चली गई। वहीं, चौका जड़ देखने के बाद शिमरोन सैम को चिढ़ाते हुए दिखे। उन्होंने बल्ले को कंधों पर रखा और क्रीज़ पर चक्कर लगाने लगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

सैम करन-शिमरोन हेटमायर के बीच हुई थी कहासुनी

शिमरोन हेटमायर

गौरतलब यह है कि राजस्थान की पारी के 17वें ओवर में सैम करन गेंदबाजी करने के लिए आए। इस दौरान उनकी शिमरोन हेटमायर से कहासुनी हो गई। दरअसल, इस ओवर के दौरान हेटमायर को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करार दिया गया था, लेकिन DRS में साफ हुआ कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ है, जिसके बाद सैम करन बल्लेबाज से कुछ कहा सुनी करने लगे।

हालांकि, इन दोनों के बीच मामला ज्यादा नहीं बढ़ा। लेकिन जब 19वें ओवर में सैम की पहली ही गेंद पर हेटमायर ने चौका लगाया तो वह गेंदबाज को चिढ़ाते दिखे।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1659615023222915072?s=20

मैच की बात करें जीत राजस्थान की हुई। 4 विकेट से संजू सैमसन की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया और प्लेऑफ़ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

PBKS vs RR IPL 2023 PBKS vs RR 2023