फ्लाइट मिस होने के कारण शिमरोन हेटमायर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, CPL के स्टार खिलाड़ी को दी गई उनकी जगह

Published - 04 Oct 2022, 05:45 AM

Shimron Hetmyer

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज इसी महीने की 16 तारीख से होने जा रहा है. जिसके शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी टीमें- धीरे धीरे ऑस्ट्रेलिया की ओर प्रस्थान कर रही है. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी, लेकिन एक इस दौरान उनके एक धुरंधर खिलाड़ी से फ्लाइट मिस हो गई. जिसके चलते उस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Shimron Hetmyer के लिए बोर्ड का तुगलकी फरमान!

Shimron Hetmyer

कुछ टीमों के घातक खिलाड़ी इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर है. जिसमें टीम इंडिया स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का नाम शामिल है. ऐसे में कई खिलाड़ी चोट से उबरने की कोशिश में लगे हुए हैं और वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक धुरंधर खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं बल्कि इस कारण टी20 वर्ल्ड कप बाहर कर दिया. इस पूरे मामले पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा,

"आज दोपहर हमने सीडब्ल्यूआई के निदेशक मंडल को सूचित किया कि चयन पैनल ने सर्वसम्मति से हमारे टी20 विश्व कप टीम में शिमरोन हेटमायर को शामराह ब्रूक्स के साथ बदलने का फैसला किया है. जबकि हमने पारिवारिक कारणों से शिमरोन की फ्लाइट को शनिवार से सोमवार तक बदल दिया था, उसे यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में कोई और देरी और समस्याएं होती हैं, तो हमारे पास उसके रिप्लेसमेंट के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, जैसा कि हम इस अत्यंत महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन की तैयारी के लिए टीम की क्षमता से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं."

शिमरोन हेटमायर की जगह शमर ब्रूक्स को मिला मौका

Sharmarh Brooks
Sharmarh Brooks

वर्ल्ड कप में खेलना किसी भी टीम के खिलाड़ी का सपना होता है क्योंकि वो इसकी तैयारी को लेकर सालों-साल कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन वह खिलाड़ी फ्लाइट मिस होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए तो समझ सकते हैं कि उस खिलाड़ी पर कितना बड़ा दुखों का पहाड़ टूटा होगा. इस अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. जी हां लेकिन ये बात 100 प्रतिशत सच है. ऐसा ही कुछ शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के साथ देखने को मिला है. फ्लाइट मिस होने के कारण शिमरोन हेटमायर की जगह बल्लेबाज शामराह ब्रुक्स (Sharmarh Brook) को शामिल किया गया है. बोर्ड ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा,

"सीडब्ल्यूआई चयन पैनल द्वारा निर्णय लिया गया था, क्योंकि शिमरोन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी रिशेड्यूल फ्लाइट से चूक गए थे, जिसे शनिवार 1 अक्टूबर से उनके अनुरोध पर पारिवारिक कारणों से बदल दिया गया था"

Tagged:

Shimron Hetmyer T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.