शिमरोन हेटमायर ने कर दिया गजब, 5 फुट की छलांग लगाकर बाउंड्री से 2 इंच पहले लपकी गेंद, हैरतअंगेज कैच का VIDEO हुआ वायरल

Published - 11 May 2023, 02:57 PM

शिमरोन हेटमायर ने 5 फुट की छलांग लगाकर बाउंड्री से 2 इंच पहले लपकी गेंद, VIDEO हुआ वायरल

शिमरोन हेटमायर: 11 मई को ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 56वां मुकाबला खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अच्छी और बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रहें। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की शुरुआत शानदार रही। इसी बीच शिमरोन हेटमायर ने जेसन का बेहद बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसकी वजह से उन्हें 10 रन बनाकर पवेलियन लौटेना पड़ा।

जेसन रॉय का शिमरोन हेटमायर ने लपका शानदार कैच

जेसन रॉय

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए ट्रेंट बोल्ट आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उनका सामना जेसन रॉय से हुआ। गेंदबाज द्वारा पैरों पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज ने स्क्वायर लेग की दिशा में छक्के के लिए बड़ा शॉट खेला। लेकिन वहां तैनात शिमरोन हेटमायर अपने दाहिने ओर भागते हुए सीमा रेखा के पास गए और शानदार रनिंग कैच पकड़ा। उनका ये कैच इतना शानदार रहा कि स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खुशी झूम उठे। हालांकि, जेसन के आउट होने के बाद कोलकाता का खेमा काफ़ी निराश नजर आया।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर

राजस्थान रॉयल्स की शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। टीम ने पावरप्ले में ही दो बड़े विकेट हासिल कर लिए। 2.2 ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने जेसन रॉय का कैच पकड़ा, जिन्होंने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसके बाद 4.1 ओवर में ट्रेंट ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को संदीप शर्मा के हाथों आउट कराया। उन्होंने 12 गेंदों पर 27 रन जड़े। वहीं, नीतीश राणा 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटा। उनका विकेट युज़वेंद्र चहल के नाम रहा।

यहां देखिए वीडियो:

Tagged:

IPL 2023 KKR vs RR KKR vs RR 2023 जेसन रॉय