Rajasthan Royals को झटका! कोच और स्टार खिलाड़ी ने IPL 2025 में वापसी से किया इनकार
Published - 14 May 2025, 04:20 PM

Table of Contents

Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के मुताबिक, 17 मई से बचे हुए मैच शुरू हो रहे हैं। इसकी शुरुआत केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच से होगी, जो बेंगलुरु के स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन आईपीएल के बचे हुए मैचों की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनकी टीम के कोच और खिलाड़ी ने वापसी से इनकार कर दिया है। वह लीग राउंड के लिए वापसी नहीं करने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले Rajasthan Royals को बड़ा झटका
दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2025 से पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन अभी भी उनके पास लीग मैच बचे हुए हैं। उन्हें दो लीग मैच खेलने हैं। पहला लीग मैच पंजाब किंग्स और दूसरा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला जाना है।
इन लीग मैचों के लिए बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर आईपीएल में वापसी नहीं करने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्र से मिली जानकारी के बाद यह दावा किया गया है।
#breaking Rajasthan Royals bowling coach Shane Bond highly unlikely to return fr @rajasthanroyals last 2 matches of @IPL..return of West aindian batter Shimron Hetmeyer also uncertain!
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) May 13, 2025
शिमरॉन हेटमायर और शेन बॉन्ड आईपीएल के लिए नहीं लौट रहे हैं!
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। इसके लिए अभी वेस्टइंडीज टीम की घोषणा नहीं की गई है। संभावना है कि शिमरॉन हेटमायर इसका हिस्सा होंगे।
यही कारण है कि वह आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में नहीं लौट रहे हैं। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो हेटमायर ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 पारियों में 21.60 की औसत और 146.93 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।
Rajasthan Royals 9वें स्थान पर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात करें तो वे आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम ने बल्ले और गेंद से बहुत खराब प्रदर्शन किया है क्योंकि उन्होंने कई करीबी मैच गंवाए हैं और फिलहाल अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं।
रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मैच जीते हैं। उनके पास सिर्फ दो मैच बचे हैं, इसलिए वे टूर्नामेंट को शानदार तरीके से खत्म करना चाहेंगे। अब वे 18 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढिए : वैभव सूर्यवंशी ने करोड़ों की कीमत में लगाए सिर्फ 11 छक्के
Tagged:
IPL 2025 rajasthan royals Shane Bond Shimron Hetmyer