Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए बेजोड़ मेहनत कर रही है। बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भारत ने डबल्यूटीसी के फाइनल की राह थोड़ी आसान जरूर की है लेकिन मंजिल अभी भी दूर है। इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट टीम इंडिया के लिए सबसे अहम रहेगी। फिलहाल भारतीय सेलेक्टर्स रोहित और जायसवाल के अलावा एक बैकअप ओपनर की तालाश में हैं।
इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन एक खिलाड़ी और ऐसा है जिसके नाम पर चर्चा भले ही नहीं की जा रही है लेकिन फैंस का मानना है कि अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खिलाड़ी को टीम में मौका देते तो शायद भारतीय टीम को शिखर धवन का रिप्लेसमेंट भी मिल सकता था।
Sai Sudarshan को लेकर चर्चाएं हुई तेज
हम जिस ओपनर बल्लेबाज की चर्चा कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल (IPL) स्टार साई सुदर्शन हैं। हाल ही में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 82 रनों की पारी खेलकर खुद को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री ली थी। हालांकि साई ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ मुकाबलो में बल्ले से अपना जलवा बिखेर चुके हैं। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 3 मुकाबलों में 35.16 की औसत से 211 रन बनाए थे। जिसमे एक शतक भी शामिल था। इसके बाद ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए उन्होंने 32 रनों की पारी खेली औऱ गेंदबाजी में भी दम दिखाया। अब रणजी ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में अर्धशतक शतक उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
ओपनिंग स्लोट के लिए बेहतर विकल्प है साई सुदर्शन
साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं। पिछले सीजन गुजराज टाइटंस के लिए उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए थे। पिछले सीजन के बाद से ही उनका बल्ला आग की तरह रन दल रहा है। खास बात ये है कि वह टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में चयनकर्ता ने वाले समय में उनपर मेहरबान होते हुए भी नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma बेंगलुरु टेस्ट में करेंगे बड़ा धमाका, टूट जांएगे सौरव गांगुली और विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड