शिखर धवन के जिगरी दोस्त के साथ नाइंसाफी, 30 की उम्र में डेब्यू, फिर 9 मैचों में करियर खत्म

Published - 29 Aug 2024, 09:18 AM

Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट प्रेमियों को तगड़ा झटका दिया है। दो साल तक टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने अपने सफल क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला किया। जहां एक तरफ गब्बर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, वहीं दूसरी तरफ उनके (Shikhar Dhawan) जिगरी दोस्त के साथ टीम इंडिया में नाइंसाफी हो रही है। इस खिलाड़ी ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था।

Shikhar Dhawan के जिगरी दोस्त के साथ हो रही है नाइंसाफी

  • भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिलते ही जहां कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहते हैं।
  • ऐसा ही कुछ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के जिगरी दोस्त 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा के साथ होता नजर आ रहा है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं।
  • आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन कर जितेश शर्मा को टीम इंडिया में मौका मिला था। पिछले साल खेले गए एशियन गेम्स में चीन के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया।

पिछले साल किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू

  • फिर उन्हें जनवरी में अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज के लिए चुना गया था। हालांकि, इसके बाद से जितेश शर्मा को टीम में जगह नहीं मिल रही है।
  • जिम्बाब्वे दौरे के बाद वह श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा सके। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली थी। आईपीएल 2024 में भी वह टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए थे।
  • ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए लिए टीम में बनाना मुश्किल हो गया है। वह अब तक सिर्फ नौ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सके हैं।

आ चुके हैं Shikhar Dhawan की कप्तानी में खेलते हुए नजर

  • जितेश शर्मा ने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेलते हुए 100 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। हालांकि, 120 टी20 मैच में उनके नाम 2490 रन दर्ज है, जिसमें एक शतक और दस अर्धशतक शामिल है।
  • बार-बार अनदेखा होने की वजह से जितेश शर्मा का करियर संकट में पड़ गया है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें फिर से मौका मिले, ताकि वह अपनी काबिलियत को साबित कर पाए।
  • बता दें कि आईपीएल में जितेश शर्मा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में खेले हैं। आईपीएल 2024 में गब्बर के चोटिल और सैम करन के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद उन्होंने पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी।

यह भी पढ़ें: “सब करने को तैयार हूं”, 7 साल बाद भी इस खिलाड़ी को है वापसी की उम्मीद, केएल राहुल की वजह से हुआ था बर्बाद

यह भी पढ़ें: बुमराह नए कप्तान, तो ईशान उपकप्तान, रोहित-सूर्या-हार्दिक रिलीज! सिर्फ ये 4 खिलाड़ी MI में रिटेन

Tagged:

jitesh sharma indian cricket team shikhar dhawan ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.