एशिया कप 2023 खत्म होते ही ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान! टीम इंडिया को झटका देने की कर ली है पूरी तैयारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asia Cup 2023 खत्म होते ही ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को झटका देने की कर ली है पूरी तैयारी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में फिलहाल सुपर 4 मैच खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया ने हाल ही में अपना पहला सुपर 4 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें भारत को 228 रनों से बड़ी जीत मिली. इसके बाद आज टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान श्रीलंका से है. अगर भारत यह मैच जीतता है तो उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. फाइनल के बाद एशिया कप का समापन होगा. इस टूर्नामेंट के समापन के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ी संन्यास भी ले सकते हैं.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan (2)

टीम इंडिया (Team india) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद संन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें कि शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और इशान किशन को मौका दिया जा रहा है. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है.

ऐसे में टीम इंडिया के लिए धवन की वापसी मुश्किल दिख रही है. अगर इस दौरान वह रिटायर हो जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. धवन के आंकड़ों पर नजर डालें तो धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल

yuzvendra chahal (14)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद टीम इंडिया से संन्यास लेने वाले दूसरे खिलाड़ी युजवेंद्र चहल हैं. आपको बता दें कि आगामी विश्व कप 2023 में चहल को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. कुलदीप ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया.

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर में 25 रन दिए. ऐसे में चहल के लिए कुलदीप के साथ टीम इंडिया (Team india) में वापसी करना बेहद मुश्किल है. अगर चहल के क्रिकेट करियर की बात करें तो चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में क्रमश: 121 और 96 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : “मैदान पर लड़ेंगे लेकिन…”, जसप्रीत बुमराह ने शाहीन अफरीदी के तोहफे का दिया जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

shikhar dhawan Yuzvendra Chahal asia cup 2023