"खुश होने की जरूरत नहीं है", दिल्ली पर जीत के बाद भी गुस्सा हुए शिखर धवन, प्रभसिमरन समेत सभी खिलाड़ियों को दी खास नसीहत
Published - 13 May 2023, 06:41 PM
                          शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला खेला। दोनों टीमों का आमना-सामना अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। जहां डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए पीबीकेएस को आमंत्रित किया। प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी के बूते टीम ने 168 रन का टारगेट सेट किया।
जिसको डिफ़ेंड करने में हरप्रीत ब्रार और राहुल चाहर ने मदद की। लिहाजा, किंग्स ने 31 रन से मुकाबला अपने नाम किया। ऐसे में कप्तान अपनी टीम के खिलाड़ियों से काफी खुश हुए। साथ ही उन्हें एक नसीहत भी दी।
गेंदबाजों की मुरीद हुए शिखर धवन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/345137461_502272352000725_3577006011242561678_n-1024x683.png)
मैच खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि वह अपनी टीम के गेंदबाजों से काफी प्रभावित हैं। साथ ही उन्होंने हरप्रीत बरार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,
"जिस तरह से गेंदबाज़ों ने हमारी वापसी कराई वह वाकई लाजवाब था। हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है। स्पिनरों ने हमारी वापसी कराई और डेथ में तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। हरप्रीत ने जिस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को आउट किया वह दर्शनीय था।"
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
प्रभसिमरन की पारी को लेकर शिखर धवन ने दिया बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Prabhsimran-Singh-1024x682.webp)
शिखर धवन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस जीत से ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने प्रभसिमरन की शतकीय पारी को लेकर भी बयान दिया। गब्बर ने बताया,
"चौथे ओवर से ही विकेट टर्न ले रहा था। ऐसे में प्रभासिमरन का इस तरह की पारी खेलना अविश्वसनीय और अद्भुत है। उनकी पारी ने वास्तव में हमें उस कुल तक पहुंचने में मदद की। सिमरन की इस पारी को मैं काफ़ी हाई रेट करूंगा। जब मैं युवा खिलाड़ियों के साथ होता हूं तो मैं एक युवा के तौर पर ही उनके साथ व्यवहार करता हूं।
जिस तरह से यह लोग परिपक्व हो रहे हैं यह देखना सुखद है। यह जीत हमारे लिए काफी आत्मविश्वास लेकर आई है। हमें शांत रहना चाहिए और ज्यादा एक्साइटिड नहीं होना चाहिए। इससे हमें मदद मिलेगी। क्योंकि अगले कुछ मैचों में हमें ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है।"
गौरतलब यह है कि जहां पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाया, वहीं युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह ने 103 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी ओर गेंदबाजी में दीपक चाहर और नाथन एलिस ने दो-दो सफलताएं हासिल की, जबकि हरप्रीत बरार ने चार विकेट अपने नाम दर्ज की।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर
ऑथर के बारे में
                      मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर