शिखर धवन करने वाले है मिताली राज से शादी, खुद दी सोशल मीडिया पर जानकारी, मच गया हड़कंप

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shikhar Dhawan करने वाले है मिताली राज से शादी, खुद दी सोशल मीडिया पर जानकारी, मच गया हड़कंप

Shikhar Dhawan: शिखर धवन को फिलहाल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. वह अपने प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में है. ऐसी सोशल मीडिया पर खबरे है कि धवन जल्द भारत कि पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज के साथ शादी केबंधन में बंधने वाले है. खुद धवन ने अपने मिताली राज के साथ अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको बताते है क्या है मामला

शिखर धवन करने वाले मिताली राज से शादी !

  • दरअसल भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय जियो सिनेमाज पर 'धवन करेंगे' शो के कारण सुर्खियों में हैं.
  • हाल ही में वह जियो सिनेमा के शो 'धवन करेंगे' में पुरुष भारतीय खिलाड़ी के साथ नजर आई थीं.
  • शो में धवन ने मिताली के साथ शादी की अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. बता दें कि इस शो में मिताली गेस्ट के रूप में आई. यहा धवन ने मिताली से क्रिकेट और उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल पूछे.
  • साथ ही उन्होंने ने स्पष्ट किया कि मिताली के साथ उनकी शादी की अफवाहें हैं.

"मैं मिताली राज से शादी कर रहा हूं"- धवन

  • शिखर धवन ने कहा-मैंने सुना है कि मैं मिताली राज से शादी कर रहा हूं, मिताली और धवन जोर-जोर से हंसने लगे.
  • इसके अलावा धवन ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की क्रिकेट में वापसी पर भी अपने विचार साझा किए. साथ ही उनकी जमकर तारीफ कि.
  • धवन ने कहा- हादसे के बाद जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला है, मैं उसकी सराहना करना चाहूंगा, जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में खेलकर वापसी की और भारतीय टीम में जगह बनाई वह अविश्वसनीय और अद्भुत है. मैं उनकी शानदार वापसी से बहुत खुश हूं. मैं उस पर गर्व करता हूँ

टीम इंडिया में शिखर धवन कि वापसी मुश्किल

  • गोरतलब हो कि आईपीएल 2024 के पहले कुछ मैचों में शिखर धवन को पंजाब किंग्स का नेतृत्व करते देखा गया था.
  • लेकिन चोट के कारण उन्हें सीजन के बीच में ही पद छोड़ना पड़ा. इसके बाद सैम करन ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली.
  • आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स लीग चरण में 14 में से केवल 5 मैच ही जीत पाई और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही.
  • वही धवन भी कुछ ज्यादा खास नहीं कर सके. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया में अब संभव नहीं लग रही है, बता दें कि धवन 2022 में आखिरी मैच भारत के लिए खेला था.

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर का जिगरी दोस्त ही काट सकता है हेडकोच की रेस से उनका पत्ता, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

shikhar dhawan team india mithali raj