New Update
Shikhar Dhawan: ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शनिवार सुबह 24 अगस्त को सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू करियर को अलविदा कह दिया। उनके रिटायरमेंट के बाद फैंस के मन में सवाल है कि अब वह क्या करेंगे। तो चलिए इसका जवाब देते हैं। उन्होंने खुद ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि रिटायरमेंट के बाद वह क्या काम करेंगे।
Shikhar Dhawan ये काम करते नजर आएंगे
- आपको बता दें कि अक्सर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैच में कमेंट्री करते हैं।
- ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं।
- उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है। लेकिन वह कमेंट्री के साथ कुछ नया और बड़ा करना चाहते हैं।
भविष्य को लेकर क्या बोले धवन
- धवन ने कहा- मैं अपने वेंचर्स के जरिए पहले से ही अच्छा मुनाफा कमा रहा हूं, लेकिन...बेशक कमेंट्री आदि करने का विकल्प मेरे पास हमेशा उपलब्ध है क्योंकि मेरे पास अनुभव है।
- लेकिन मैं कुछ नया और बड़ा करना चाहता हूं। मैं ऊंची छलांग लगाना चाहता हूं और मुझे गिरने का डर नहीं है।"
धवन ने फिल्म में भी काम किया
- आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कई वेंचर हैं। दा वन ग्रुप, उनका फाउंडेशन। उनका एक टॉक शो 'धवन करेंगे' भी है।
- इसके अलावा उन्होंने फिल्म डबल एक्सएल में कैमियो भी किया है। यहां उन्होंने स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी फंड में भी भारी निवेश किया है और अब दिल्ली प्रीमियर लीग में एक टीम खरीदी है।
- रिटायरमेंट के बाद वह किसे सबसे ज्यादा समय देना चाहेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।
शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर
- बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था,
- जब उन्हें अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था।
- इसके बाद शिखर धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेलने का मौका मिला।
- धवन ने टेस्ट क्रिकेट में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए, जबकि उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए।
- इसके अलावा धवन ने वनडे में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में धवन ने 27.92 की औसत से 11 अर्धशतकों के साथ 1759 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल