Shikhar Dhawan Wife: शिखर धवन की पत्नी

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Shikhar Dhawan's Ex-Wife Ayesha Mukherjee

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने 2012 में मेलबर्न में रहने वाली पूर्व किकबॉक्सर आयशा मुखर्जी से शादी की थी. हालांकि, सितंबर 2021 में शादी के 9 साल बाद दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए. धवन और आयशा की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों को मिलाने का काम पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने किया था. वे अक्सर चैट करते थे और फिर दोनों में प्यार हो गया. आयशा, धवन से 10 साल बड़ी थीं, लेकिन इससे क्रिकेटर को कोई फर्क नहीं पड़ा. 

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, साल 2009 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से सगाई की और 30 अक्टूबर 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि, यह आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी. आयशा को अपने पहले पति से दो बेटियाँ हैं- रिया और आलिया. 2014 में आयशा ने धवन के बेटे जोरावर को जन्म दिया था. लेकिन, अपने रिश्ते में अनबन के कारण, शादी के 9 साल बाद दोनों अलग हो गए. 05 अक्टूबर 2023 को, शिखर धवन ने अपनी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी पर 'मानसिक क्रूरता' का आरोप लगाकर तलाक ले लिया.

कौन है शिखर धवन की पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी?

Shikhar Dhawan's Ex-Wife Ayesha Mukherjee Shikhar Dhawan's Ex-Wife Ayesha Mukherjee

शिखर धवन की पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी एक पूर्व किकबॉक्सर हैं. 27 अगस्त 1975 को, पश्चिम बंगाल में जन्मी आयशा एंग्लो-इंडियन पृष्ठभूमि से आती हैं. उनके पिता भारतीय बंगाली हैं और उनकी मां ब्रिटिश मूल की हैं. आयशा जब सिर्फ 8 साल की थीं, तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया चला गया. आयशा ने ऑस्ट्रेलिया में ही अपनी पढ़ाई पूरी की और किकबॉक्सिंग का भी प्रशिक्षण लिया. 48 वर्षीय आयशा मुखर्जी वर्तमान में मेलबर्न में रहती हैं. आयशा पेशे से एक अनुभवी किकबॉक्सर, फिटनेस इन्फ्लुएंसर और ट्रेनर भी हैं.

हालांकि, उनकी नेटवर्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन ने अपनी शादी के 8 सालों में उन्हें 13 करोड़ रुपये दिए. धवन से तलाक से पहले आयशा इंस्टाग्राम पर @apwithaesha नाम से एक्टिव थीं. उन्होंने शिखर धवन से अलग होने की घोषणा भी इसी इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए की थी. लेकिन, अभी इस इंस्टाग्राम आईडी पर कोई यूजर जानकारी उपलब्ध नहीं है. साथ ही, उनकी नई इंस्टाग्राम आईडी के बारे में भी ज़्यादा जानकारी नहीं है. 

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी तलाक क्यों हुआ?

Shikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee Shikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee

रिपोर्ट्स की मानें तो, शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के तलाक की वजह आयशा की पहली शादी थी. उन्होंने अपने पहले पति से वादा किया था कि वह बेटियों का ध्यान रखेंगी और ऑस्ट्रेलिया नहीं छोड़ेंगी. वहीं, धवन से उन्होंने कहा था कि वह भारत में उनके साथ रहेंगी. हालांकि, शादी के बाद आयशा बेटे जोरावर और दोनों बेटियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं. इसी वजह से दोनों के बीच अनबन शुरू हुई.

आयशा ने कोर्ट में कहा कि वह वास्तव में उनके साथ भारत में रहना चाहती थीं, लेकिन अपनी पिछली शादी से अपनी बेटियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रहना पड़ा और भारत में रहने के लिए नहीं आ सकीं. धवन भी चाहते थे कि शादी बरकरार रहे, लेकिन आयशा अपनी तरफ से बिल्कुल स्पष्ट थीं कि वह अलग होना चाहती हैं.

shikhar dhawan Ayesha Mukherjee