10 रनों के नीजी स्कोर पर ही आउट हो गये होते शिखर धवन, लेकिन दर्शको की वजह से अम्पायर ने दिया नॉट आउट, रिप्ले में साफ आया नजर
Published - 19 Feb 2018, 01:14 PM

रविवार को जोहांसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इसमें भारत ने 28 रनों से जीत दर्ज की। भारत के जीत के नायक बनकर उभरे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार। एक ने गेंदबाजी से अफ्रीका में तूफान ला दिया,तो दूसरे ने सूखे अफ्रीकी रेगिस्तान में रनों की बारिश कर दी।
शिखर धवन ने 39 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। दोनों के आगे अफ्रीका टीम बेबस थी। लेकिन शिखर धवन के साथ रविवार को जितना किस्मत ने दिया,उतना ही भाग्य दर्शकों ने भी दिया।
10 के स्कोर पर आउट होने से बचे शिखर
72 रन की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन 10 रन पर आउट होने से बच गए। इसमें किस्मत से ज्यादा शोर का खेल था। दरअसल हुआ ये कि जिस वक्त शिखर धवन 10 के स्कोर पर खेल रहे थे,उस समय भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 43 रन था। जूनियर डाला की गेंद में पहले भी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए थे।
डाला की गेंद पर शिखर धवन ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई । गेंद ग्लब्स में लगती हुई सीधे विकेट कीपर के दस्तानों पर जा पहुंची। लेकिन दर्शकों ने उस बीच काफी शोर मचा दिया जिस वजह से गेंद की आवाज किसी को भी सुनाई नहीं दी। हालांकि विकेटकीपर ने अपील जरूर की लेकिन वो इतनी प्रभावी नहीं हो पाई और इस तरह शिखर धवन का विकेट गिरते-गिरते बच गया।
शिखर ने मौके को जमकर भुनाया
शिखर धवन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। शिखर धवन ने आक्रामक रूप आख्तियार करते हुए विस्फोटक पारी खेली। धवन ने 72 रनों की पारी में 39 गेंदों का सामना किया। इस दौरान धवन ने 10 चौके और दो छक्के भी लगाए। भारत की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर मनीष पांडे ने 29 रनों का बनाया।
कहर बनकर टूटे भुवनेश्वर कुमार
भारत की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी का नजारा भुवनेश्वर कुमार ने पेश किया। भुवी ने अपने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। एक ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट चटकाए थे। वहीं यजुवेंद्र चहल,हार्दिक पांड्या और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिले।