'मेरा फोकस अब सिर्फ वर्ल्ड कप पर...' कप्तानी छिनने के बाद शिखर धवन ने अगले प्लान का किया खुलासा

Published - 14 Aug 2022, 06:59 AM

Shikhar Dhawan said focus is on 2023 ODI World Cup

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने से पहले 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने खुलासा किया है कि उनका मुख्य फोकस अधिक से अधिक मैच खेलने पर है, जो फिट रहने और खुद को तैयार करने के लिए उनके रास्ते में आते है। बता दें कि भारत में अगले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। हाल ही में गब्बर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी देखा गया था, जहां उन्होंने विरोधी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

Shikhar Dhawan चाहते हैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलना

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें आईसीसी के टूर्नामेंट्स में खेलना पसंद है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह जब भी भारत की जर्सी में खेलते हैं तो उन पर हमेशा दबाव रहता है। सलामी बल्लेबाज ने इंटरव्यू के दौरान कहा,

“मुझे आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना पसंद है। ये हमेशा एक अलग एहसास और संतुष्टि होती है। मैंने अतीत में कुछ बहुत अच्छे टूर्नामेंट खेले हैं। हर बार जब मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं, दबाव हमेशा बना रहता है और बात यह है कि एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर मुझे पता है कि दबाव को कैसे संभालना है।

यह निश्चित रूप से मदद करता है, क्योंकि यह मेरे खेल में प्रेरणा जोड़ता है। मैं इस पल से अधिक भयभीत नहीं होता, क्योंकि मेरा ध्यान, प्रक्रिया और तैयारी किसी भी टूर्नामेंट के लिए समान होती है, जिसमें मैं खेल रहा हूं।”

'खुद को मैच-फिट और तैयार रखूंगा': Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी खास इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनका ध्यान अगले साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप पर है। क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर ने कहा,

“मेरा ध्यान अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप पर है और उसके लिए मैं भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं और उनमें अच्छा करना चाहता हूं। बीच में आईपीएल भी है, इसलिए मैं वहां प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करूंगा और घरेलू वनडे और टी20 मैच खेलूंगा और खुद को मैच-फिट और तैयार रखूंगा।”

Shikhar Dhawan से छीनी टीम इंडिया की कप्तानी

Shikhar Dhawan

गौरतलब 36 वर्षीय क्रिकेटर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक खेल खेलना है, ताकि वह आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में अपनी जगह बनाना है। बता दें कि टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल कर होगी। इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान केएल राहुल को नियुक्त किया गया है, लेकिन राहुल से पहले टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी। राहुल के फिट होकर टीम में वापसी करने के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया था। हालांकि बोर्ड के इस फैसले से कोई भी सहमत नजर नहीं आया।

Tagged:

team india kl rahul shikhar dhawan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर