शिखर धवन ने पहले वनडे में ठोका अर्धशतक, इस मामले में की दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की बराबरी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shikhar dhawan-virendra

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है, और पहले ही मुकाबले में शिखर धवन (shikhar dhawan) ने ओपनिंग करने के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला करते हुए टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

पहले वनडे मैच में shikhar dhawan ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

shikhar dhawan

पहले मेहमान टीम के खिलाफ खेलने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरूआत रोहित शर्मा (Rohit sharma) के साथ शिखर धवन (shikhar dhawan) ने की है. हालांकि भारत को हिट मैन के रूप में पहला झटका लग चुका है. 28 रन बनाकर रोहित बेन स्टोक्स का शिकार हुए हैं. साथ ही धवन 106 गेंद पर 98 रन बनाकर शतक से चूक गए हैं.

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकल चुका है, और इसी के साथ उन्होंने ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग (Virendra sehwag) के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा अर्धशतक की बराबरी कर ली है. बात करें सहवाग की तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करते हुए कुल 48 अर्धशतक ठोके हैं, जिसमें उनके बल्ले से निकले 14 शतक भी शामिल हैं.

धवन ने अर्धशतक के मामले में की सहवाग की बराबरी

publive-image

तो वहीं भारत की तरफ से शिखर धवन (shikhar dhawan) ने अब तक वनडे फॉर्मेट की कुल 112 पारियों में ओपनिंग की है. जिसमें उन्होंने 36.50 की औसत से कुल 48* अर्धशतक जड़े हैं. जिसमें 14 शतक भी शामिल है. ये कारनामा करते हुए आज धवन ने सहवाग की इस मामले में बराबरी कर ली है.

हालांकि इस लिस्ट में धवन और सहवाग से पहले भारत के और भी ओपनर अपनी जगह बना चुके हैं. इस सूची में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है, जिन्होंने ओपनर के तौर पर भारत की पारी की शुरूआत करते हुए वनडे में कुल 120 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनके बल्ले से निकले 45 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं.

ओपनिंग के तौर पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने की लिस्ट में तेंदुलकर का नाम

publive-image

ओपनिंग के तौर पर 120 अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर चुके सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर बरकरार हैं. जबकि शिखर धवन जैसे खिलाड़ी अभी भी इस रेस में हैं. इस सूची में दूसरा बड़ा नाम टीम इंडिया के ही पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली का नाम शामिल है. जिन्होंने ओपनिंग के तौर पर वनडे में कुल 77 अर्धशतक जड़े हैं. जिसमें 19 शतक भी शामिल है.

इसके अलावा इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम दर्ज है. जिनके बल्ले से वनडे में अब तक 58 अर्धशतक ओपनिंग के तौर पर लग चुके हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.

सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली शिखर धवन रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021