शिखर धवन की टेस्ट में वापसी की उम्मीद अभी भी है जिंदा, दिया ये बड़ा बयान

Published - 07 Sep 2020, 10:10 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच 2018 पर इंग्लैंड दौरे पर खेला था। खराब फॉर्म के चलते शिखर धवन को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया और अब तक उन्हें टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला है। अब हाल ही में धवन ने एक इंटरव्यू में टेस्ट टीम में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि भले ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अभी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

शिखर धवन को टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद

शिखर धवन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आने वाले हैं। इसके लिए वह यूएई में अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। मगर इस बीच एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए शिखर धवन ने टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा,

"मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने वापसी की सभी उम्मीदें छोड़ दी हैं। जब भी मुझे मौका मिला है... पिछले साल रणजी ट्रॉफी की तरह। शतक बनाया, फिर मैंने वनडे टीम में वापसी की, अगर मुझे मौका मिला तो फिर क्यों नहीं।

मैं करता हूं पूरी कोशिश

शिखर धवन ने इंग्लैंड दौर पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। जहां, उनके बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया। उसके बाद से लेकर अब तक इस सलामी बल्लेबाज को टेस्ट टीम में वापसी का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए वह टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। अब टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं अपनी पूरी कोशिश करता रहूंगा। टी20 विश्व कप अगले साल है, इसलिए मुझे प्रदर्शन करते रहने, खुद को फिट रखने, लगातार रन बनाने की जरूरत है। अगर मैं ऐसा करता रहा तो अन्य चीजें अपने आप घट जाएगी।"

टेस्ट टीम में वापसी है मुश्किल

शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी मुश्किल है। दरअसल, धवन के जाने के बाद अब टीम के पास ओपनिंग के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसके चलते अब उनके टेस्ट टीम में लौटने की उम्मीद कम ही नजर आती है।

रोहित शर्मा, मयकं अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल आदि के विकल्पों को छोड़कर कप्तान विराट कोहली धवन पर वापस जाए, ऐसी परिस्थिति कम ही नजर आती है। बताते चलें, शिखर धवन ने 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 40.6 के औसत से 2315 रन बना चुके हैं।

Tagged:

टीम इंडिया शिखर धवन