4 कारण क्यों दिग्गज शिखर धवन का टी20 करियर अब हो जायेगा खत्म

author-image
पाकस
New Update
Shikhar Dhawan, IND vs SA, India vs South Africa 2021-22

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और श्रीलंका के दौरे पर कप्तान की भूमिका निभाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का समय कुछ अच्छा नहीं रहा है। पहले तो बल्ले से वो ज्यादा करतब नहीं दिखा पा रहे हैं और फिर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी गंवा दी है। सच कहें तो वो अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं।

 गब्बर के नाम से मशहूर शिखर बड़ी और तेजतर्रार पारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, हालिया प्रदर्शन देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बस कुछ दिन और फिर उनका दौर खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा। अगर ऐसे ही चलता रहा तो धवन का टी20 करियर खत्म हो सकता है। चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ कारणों पर।

Shikhar Dhawan का करियर खत्म होने के ये हैं चार कारण

1. धीमी बल्लेबाजी

Zaheer Khan

भारतीय सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने अभी तक कुल 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं। वैसे बता दें कि धवन ने एक भी बार शतक नहीं बनाया है। भारत के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों में शुमार यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से बहुत ही धीमी बल्लेबाजी कर रहा है। लंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मैच में भी उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की।

पहले मैच में उन्होंने 46 रन बनाने के लिए 36 गेंदें लीं और फिर दूसरे मैच में 42 गेंदों में सिर्फ 40 रन ही बना सके। तीसरे में तो जीरो पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। टी20 क्रिकेट तेजी के लिए जाना जाता है और धीमे बल्लेबाजी कर बल्लेबाज टीम के ही नुकसान कर बैठता है। आपको बता दें कि टी20 करियर में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 126.36 का है, जो कि दोयम दर्जे का माना जाता है।

2. बड़े मौकों पर फेल होना

Shikhar Dhawan-T20

अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में सिर्फ 5 रन पर आउट होने वाले Shikhar Dhawan ने हर बार बड़े मौकों पर फेल हो जाते हैं। हाल ही में खत्म हुई भारत और श्रीलंका के बीच की टी20 सीरीज को ही देख लिया जाए तो अंतिम और निर्णायक मैच में, जब उनसे बड़ी और महत्वपूर्ण पारी की जरुरत थी तब धवन डक पर आउट हो गए।

 वैसे यह पहला वाक्या नहीं है इससे पहले 2014 और 2016 के टी20 क्रिकेट विश्वकप में भी शिखर धवन का ख़राब प्रदर्शन जारी रहा था। उनका प्रदर्शन इतना ख़राब था कि टीम की प्लेइंग इलेवन से ही उन्हें बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका दिया गया था।

3. बढ़ती उम्र

dhawan

वैसे तो Shikhar Dhawan एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। बावजूद जल्द ही वो खेलने के लिए अनफिट करार दे दिए जाएंगे। भले ही वनडे मैच खेलने का मौका उन्हें मिल जाए। लेकिन, टी20 क्रिकेट से जरूर उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जल्द ही धवन 36 की उम्र पर पहुंच जाएंगे।

 जी हां अभी वो 35 वर्ष 237 दिन के हो चुके हैं। ऐसे में ज्यादा क्रिकेट उनमें बची नहीं रह पाएगी और अगर क्रिकेट बचा भी रहा तो प्रबंधन ही उन्हें मौका नहीं देगा। ऐसे में Shikhar Dhawan के पास खुद को साबित करने के ना तो ज्यादा मौके ही है और ना उम्र ही बाकी है। साथ ही बढ़ती उम्र भी उन पर दबाव डालना शुरू कर देगी।

4. मिल चुके हैं अच्छे विकल्प

DPPS

भारत के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजो में से एक Shikhar Dhawan लगातार बढ़िया बल्लेबाजी कर पाने में असमर्थ दिख रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हाल में खत्म हुई द्विपक्षीय श्रृंखला में भी उन्होंने ज्यादा काबिलेतारीफ प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में प्रबंधन की नजर उन पर टेढ़ी हो चुकी होगी।

 क्योंकि समय के साथ तेजतर्रार पारियां खेलने वाले बहुत से युवा बल्लेबाज टीम इंडिया को मिल चुके हैं। पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन उन खिलाड़ियों में से हैं जो समय के साथ और भी ज्यादा अनुभवी व बेखौफ बनते जाएंगे। यही नहीं टीम में पहले से रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं।

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम