शिखर धवन अकेले ही पूरी श्रीलंकाई टीम पर पड़ रहे हैं भारी! उन्हें टक्कर दे पाना मेजबानी टीम के लिए चुनौती

author-image
Shilpi Sharma
New Update
श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को हराना मुश्किल, अरविंद डिसिल्वा ने कहा दूसरे दर्जे की टीम कहना होगा गलत

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की मेजबानी में श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर पहुंची टीम इंडिया के लिए ये श्रृंखला बेहद अहम होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 17 जुलाई को कोलंबो में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. इस समय भारत की अनुभवी टीम इंग्लैंड दौरे पर है, इसलिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में टीम की मेजबानी दिग्गज बल्लेबाज के हाथ में सौंपी गई है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इसलिए हर एक क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर खुद को साबित करने की कोशिश करेगा.

विरोधी टीम के खिलाफ अकेले ही काफी हैं भारतीय कप्तान

Shikhar Dhawan

इस समय सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इस मामले में उनका औसत और स्ट्राइक रेट विराट-रोहित शर्मा से भी बेहतरीन है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं और 70 की शानदार औसत से कुल 983 रन बनाए हैं. इस पारी में 4 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है.

इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, हर दूसरी पारी में वो 50 से ज्यादा रन ठोकते हैं. जबकि कोहली का औसत श्रीलंका के खिलाफ 60 का है. रोहित ने 46 की औसत से बल्लेबाजी की है.

16 मैच में पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ लगा सकी है 5 शतक

publive-image

खास बात तो यह भी है कि, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने श्रीलंका के खिलाफ 16 वनडे में 4 शतक जड़े हैं. तो वहीं विरोधी टीम के आखिर के 16 वनडे मैच के प्रदर्शन को देखें तो उनके बल्लेबाजों की ओर से सिर्फ 5 शतक लगाए गए हैं. यानी कि पूरी टीम ने मिलकर भारतीय कप्तान से महज एक शतक ही ज्यादा लगाया है. युवा टीम के नए कप्तान ने 16 मैच में खेलते हुए 12 मुकाबले जीते हैं और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

जबकि श्रीलंका की टीम ने आखिर के 16 मैच में खेलते हुए सिर्फ 7 मैच में जीत हासिल की है. इनमें से 9 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यानी कि सिर्फ रन बनाने के ही मामले में नहीं बल्कि जीत के मामले में भी टीम इंडिया के कप्तान का पलड़ा पूरी श्रीलंकाई टीम पर भारी है.

सचिन और धोनी की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं भारतीय कप्तान

publive-image

इस दौरे पर पहुंचे नए भारतीय शिखर (Shikhar Dhawan) धवन ने मेजबान टीम के खिलाफ 16 वनडे मैच में 983 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी नाबाद 132 रन की पारी यादगार रही है. श्रीलंका के खिलाफ 1 हजार रन पूरे करने से वो सिर्फ 17 रन दूर हैं. लेकिन, इस बार हजार रन पूरा करते ही वो ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में 12वें स्थान पर कब्जा जमा लेंगे.

अभी तक इस टीम के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3133 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2383 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है.

श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई 20 सरदस्यीय टीम

publive-image

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.

सचिन तेंदुलकर शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम एमएस धोनी भारत बनाम श्रीलंका टी20 वनडे सीरीज