Shikhar Dhawan की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका पहुंच चुकी। कोलंबो में टीम को 3 जुलाई तक क्वारेंटीन में रहना होगा। फिर 13 जुलाई से टीम एक्शन में नजर आएगी। इस दौरे पर विराट कोहली व रोहित शर्मा संग तमाम बड़े खिलाड़ी नहीं गए हैं, क्योंकि वह इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं। ऐसे में धवन के पास श्रीलंका दौरे पर विराट व रोहित को पीछे छोड़ने का मौका है। देखना दिलचस्प होगा की वह भुना पाते हैं या नहीं।
विराट के नाम है श्रीलंका में सर्वाधिक T20 रन
भारत का टी20 क्रिकेट में श्रीलंका में शानदार रिकॉर्ड रहा है। यही वजह है कि मेजबान भले ही श्रीलंका है, लेकिन वनडे व टी20 सीरीज जीतने के लिए पसंदीदा भारत को ही माना जा रहा है। श्रीलंका में सर्वाधिक टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज है।
कोहली ने श्रीलंका में 7 पारियों में सबसे ज्यादा 335 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। दूसरे नंबर पर सुरेश रैना (282) और तीसरे रोहित शर्मा (268) तीसरे पर हैं। धवन 198 रन के साथ चौथे पर हैं। ऐसे में वे अगर सीरीज में 71 रन बना लेते हैं तो रोहित को पीछे छोड़कर तीसरे पर पहुंच जाएंगे। लेकिन गौर करने वाली बात है कि जिस फॉर्म में धवन हैं, वह रैना और कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
धोनी ने जीते हैं श्रीलंका में सर्वाधिक T20 मैच
भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर श्रीलंका की सरजमीं पर भारत को सर्वाधिक T20 मैच जिताने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 6 मैच जीते हैं। रोहित 4 जीत के साथ दूसरे और विराट कोहली 1 जीत के साथ तीसरे पर हैं। शिखर धवन बतौर कप्तान सिर्फ दो मैच जीत लेते हैं तो विराट कोहली को पीछे छाेड़ सकते हैं।
वहीं यदि भारत की श्रीलंका की सरजमीं पर T20 क्रिकेट में जीत के आंकड़ें पर गौर करें, तो वह भी भारत के पक्ष में ही नजर आते हैं। अब तक भारत ने 19 T20 मैच खेले, जिसमें 13 में जीत दर्ज की है और 5 में हार मिली है। अब भारत को 13 जुलाई से वनडे सीरीज खेलनी है और 21 से T20 सीरीज खेलनी होगी।