"हमारी यारी हमेशा...", विराट-रोहित के संन्यास पर भावुक हो गए Shikhar Dhawan, पुराने दिनों को याद कर कही दिल की बात

Published - 14 May 2025, 12:17 PM | Updated - 14 May 2025, 12:19 PM

Shikhar Dhawan ,  Virat kohli, Rohit sharma

Shikhar Dhawan : रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके पांच दिन बाद विराट कोहली ने भी अपने पसंदीदा फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही नजर आएंगे। दोनों के रिटायर होने के बाद एक युग का अंत हो गया है।

विराट और रोहित के रिटायरमेंट के बाद पूरा देश दुखी है। साथ ही लोग दोनों के रिटायरमेंट पर उनके अच्छे भविष्य की कामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में दोनों दिग्गजों के पुराने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने उन दिनों को याद किया है, जब वह विराट और रोहित के साथ खेलते थे। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Shikhar Dhawan ने विराट और रोहित के साथ पुरानी यादें शेयर कीं

Shikhar Dhawan 3

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक पोस्ट शेयर की। इसमें वह विराट और रोहित के साथ टेस्ट की सफेद जर्सी में हैं। साथ ही उन्होंने अपनी सुनहरी यादों को ताजा किया। इस दौरान उन्होंने दोनों के साथ अपनी दोस्ती को याद हुए लिखा-

पिच पर सिर्फ शॉट नहीं, यारियां भी बनती हैं। दो बेहतरीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मैदान साझा करने पर गर्व है। यादों, हंसी और इतिहास रचने वाले पलों के लिए शुक्रिया। टेस्ट क्रिकेट आपको याद करेगा।

यह भी पढिए : भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात

शिखर धवन ने भी लिया संन्यास

 Shikhar Dhawan , Virat kohli, Rohit sharma

आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। हालांकि, विराट और रोहित सिर्फ वनडे में ही नजर आने वाले हैं। लेकिन धवन किसी इंटरनेशनल मैच में नजर नहीं आएंगे।

आपको बता दें कि विराट और रोहित दोनों के साथ शिखर की दोस्ती जगजाहिर है। रोहित उन्हें अपना सबसे अच्छा ओपनिंग पार्टनर मानते हैं। कोहली उन्हें अपने दिल्ली के दोस्तों में गिनते हैं। ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लंबे समय तक एक साथ क्रिकेट पर राज किया है। लेकिन तीनों के संन्यास के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि एक युग का अंत हो गया है।

कौन लेगा दिग्गज खिलाड़ी की जगह ?

गौरतलब है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपना आखिरी मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिला। फिर पिछले साल उन्होंने संन्यास ले लिया। इसके बाद कोहली और रोहित ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब देखना यह है कि कौन सा युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेता है।

ये भी पढिए : पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर गुस्से से आगबबूला हुए Shikhar Dhawan

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma shikhar dhawan Rohit Sharma Retirement Virat Kohli Retirement
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर