"मेरे अंदर अभी क्रिकेट...", बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर छलका Shikhar Dhawan का दर्द, VIDEO शेयर कर हुए भावुक 
"मेरे अंदर अभी क्रिकेट...", बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर छलका Shikhar Dhawan का दर्द, VIDEO शेयर कर हुए भावुक 

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम से बार चल रहे हैं. उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. मगर धवन सोशल मीडिया पर का एक्टिव रहते हैं. जहां फैंस को उनकी मजेदार वीडियो देखने को मिलती रहती है. उनकी हर वीडियो में कुछ ना कुछ मैसेज छिपा होता है. इस बार जो शिखर ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाई है. उस वीडियो के बैक ग्राउंड में लगे ऑडियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी भी क्रिकेट खेलने के लिए कितने उत्साहित है.

Shikhar Dhawan करना चाहते हैं वापसी

"मेरे अंदर अभी क्रिकेट...", बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर छलका शिखर धवन का दर्द, VIDEO शेयर कर हुए भावुक 
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का सोशल मीडिया पर नया-नया अंदाज रील्स के माध्यम से फैंस को देखने को मिलता रहता है. पत्नी और अपने बेटे से अलग होने के बाद शिखर सोशल मीडिया पर अधिकांश टाइम बिताते हैं. फैंस धवन की वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं.

धवन का 4 दिन पुराना एक वीडियो चर्चा में आ गया. जिसमें धवन वापसी करने की बात कर रहे हैं, धवन कह रहे हैं कि ”उनके अंदर काफी कुछ बचा है, जो फिर से चीजों को शुरू करने के लिए पर्याप्त है. ‘तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक वह जीत नहीं जाते.” उनकी इन बातों से साफ जाहिर होता कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में अभी वापसी करने का मन बनाए हुए हैं.

पिछले 2 साल से नहीं मिला कोई मौका

3 कारण, क्यों है टीम इंडिया को Shikhar Dhawan की जरुरत? इस खिलाड़ी की जगह मिलना चाहिए मौका
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में एक है. उन्होंने अपनी आक्रामक शैली फैंस को काफी प्रभावित किया है. क्रिकेट प्रेमी आज भी गब्बर को मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन, उन्हें साल 2022 से कोई मौका नहीं मिला है. करीब दो ढाई साल से वह बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. जिससे साफ हो गया है कि वह BCCI की किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं है.

यहां देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

यह भी पढ़े: यशस्वी जायसवाल का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! ये फ्लॉप खिलाड़ी करने वाला है रिप्लेस

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...