ZIM vs IND: शिखर धवन ने कर दी बड़ी गलती, मैदान में शार्दुल ठाकुर की पहनकर उतरे जर्सी, फिर टेप से छिपाना पड़ा नाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shikhar Dhawan Wear Shardul Thakur Jersey - ZIM vs IND 3rd ODI

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे बनाम भारत तीसरे वनडे मैच में कुछ अतरंगी दृश्य देखने को मिले हैं। आज यानि 22 अगस्त को दोनों टीमें हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आखिरी मुकाबला खेल रही हैं। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने लागतार 3 बार टॉस अपने नाम करते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लेकिन इस दौरान जब भारतीय सलामी जोड़ी मैदान में उतरी तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो अक्सर इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को नहीं मिलता है। जी हां शिखर धवन अपनी नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। क्या है पूरा माजरा, आइये जानते हैं।

Shikhar Dhawan ने पहनी शार्दुल ठाकुर की जर्सी

Shikhar Dhawan

टॉस जीतने के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए आए तो सभी की नजरें कप्तान राहुल पर टिकी हुई थी। लेकिन इस बीच शिखर पहली गेंद फेंके जाने से पहले ऑन फील्ड अंपायर के पास गए और अपनी जर्सी के पीछे टेप लगवाने लगे।

बाद में खुलासा हुआ कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरें हैं। दरअसल, गब्बर 25 नंबर की जर्सी पहनते हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने 54 नंबर की जर्सी पहनी हुई थी जो कि शार्दुल ठाकुर का नंबर है।

वेस्टइंडीज दौरे पर भी हुई थी ऐसी घटना

Everywhere I go, I see his face': Twitter goes crazy on ...

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिली थी। जहां भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे हुए थे, हास्यास्पद बात ये है कि 3 खिलाड़ियों ने इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनी हुई थी।

दरअसल वेस्टइंडीज में पहले तो खिलाड़ियों का समान स्टेडियम में देरी से पहुंचने के कारण मुकाबले की टाइमिंग को 2 बार बदलना पड़ा। वहीं इसके बाद भी खिलाड़ियों की किट समय पर नहीं पहुंचने का नतीजा मैच के दौरान देखने को मिला जब भारतीय प्लेयर्स एक दूसरे की जर्सी पहनकर मैदान में उतर गए। दर्शक भी इस घटना को देखकर स्तब्ध रह गए थे।

shikhar dhawan bcci team india india cricket team Shardul Thakur ZIM vs IND ZIM vs IND ODi