Shikhar Dhawan: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रिटायरमेंट के बाद फैंस उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए बेताब थे। अब टीम इंडिया के गब्बर ने संन्यास के बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। इस बल्लेबाज से लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket 2024) में गुजरात ग्रेट्स की तरफ से खेलते हुए साउदर्न सुपरस्टार्स के खिलाफ तूफानी पानी खेली। हालांकि इसके बावजूद ये बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया लेकिन फैंस शिखर की इस पारी के बाद काफी खुश नजर आए।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: सरफराज खान दूसरे टेस्ट मैच से अचानक हुए बाहर, BCCI ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
Shikhar Dhawan ने जड़ा अर्धशतक
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन गुजरात ग्रेट्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग के चौथे मुकाबले में उन्होंने साउदर्न सुपरस्टार्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पूरी पारी के दौरान गब्बर उसी लय में दिखाई दिए जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। धवन ने 108.33 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी लगाए।
Cricket Ka Asli Gabbar 🦁🦁#shikhardhawan #dhawan #llc #LLCT20 #LegendsLeagueCricket #gabbar
— CREX (@Crex_live) September 23, 2024
साउदर्न सुपरस्टार्स ने दर्ज की शानदार जीत
इस लीग का चौथा मुकाबला साउदर्न सुपस्टार्स और गुजरात ग्रेट्स के बीच जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउदर्न की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।
साउदर्न की तरफ से चतुरंगा डी सिल्वा ने 28 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछे करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवरों में 118 रन ही बना सकी। शिखर धवन (52) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक मैदान पर टिक नहीं पाया। जिसके चलते साउदर्न की टीम ने ये मुकाबला 26 रनों से जीत लिया।
Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा
बता दें कि शिखर धवन ने 24 अगस्त, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद धवन अब रिटायर्ड प्लेयर्स की लीग में खेल रहे हैं। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम क्रमशः 2315, 6793, 1759 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल (IPL) में इस बल्लेबाज के नाम 6769 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः अपनी जिंदगी बचाने के लिए कुमार संगाकारा और बटलर ने इस भारतीय दिग्गज का किया चयन, करवाना चाहते हैं बल्लेबाजी