शिखर धवन के कप्तान बनने के बाद इस पूर्व क्रिकेटर को जानिए क्यों आई अनिल कुंबले की याद

author-image
Shilpi Sharma
New Update
SL vs IND: पहले T20I मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, दिखेगा टीम में बड़ा बदलाव

इस साल पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जुलाई में दो देशों का दौरा एक साथ कर रही है. एक तरफ जहां सीनियर खिलाड़ी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं  तो वहीं दूसरी टीम शिखर धवन (Shikhar dhawan) के नेतृत्व में श्रीलंका जाने की तैयारी कर रही है. इस फैसले के बाद कई पूर्व दिग्गजों नई टीम के नए कप्तान को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा करने में लगे हुए हैं.

संजय मांजरेकर की पूरी हुई दिली तमन्ना

Shikhar dhawan

जुलाई में जहां एक टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों वनडे और इतने ही टी20 मैच खेल रही होगी, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड पहुंची सीनियर की कप्तानी विराट कोहली संभाल रहे होंगे. सीनियर बल्लेबाज धवन काफी लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इसलिए उन्हें टीम का सबसे अनुभवी बल्लेबाज भी कहा जाता है. ऐसे में टीम इंडिया के पू्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (sanjay manjrekar) का कहना है कि, इस सलामी बल्लेबाज को वो मिल गया है जिसके वो हकदार थे.

दरअसल मौजूदा समय में कमेंटेटर के तौर पर लोगों के बीच एक खास छाप छोड़ चुके संजय मांजरेकर ने शिखर धवन (Shikhar dhawan) तुलना की भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले से कर दी है. उस दौर में उन्हें भी डेब्यू करने के 17 साल बाद टीम का कप्तान घोषित किया गया था. इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि, समय के साथ धवन के प्रदर्शन में काफी ज्यादा सुधार हुआ है और कोई और खिलाड़ी उनसे ज्यादा इस पद का हकदार नहीं था.

जिसके हकदर वो थे, उन्हें वो मिल गया- मांजरेकर

publive-image

इस सिलसिले में संजय मांजरेकर (sanjay manjrekar) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि,

“भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टीम की कप्तानी बहुत देरी से सौंपी गई थी. मुझे वो वक्त याद कि मैं उस समय कैसा महसूस कर रहा हूं. मुझे लगा था कि लंबे समय से भारत की सेवा करने वाले खिलाड़ी को आखिरकार वो मिल गया जिसका वो हकदार है. मुझे यही एहसास शिखर धवन (Shikhar dhawan) के समय में भी हो रहा है.

क्योंकि उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का मौका दिया गया है. उनके सिवा इस पद का हकदार कोई और खिलाड़ी नहीं था. वो लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं, और सफेद गेंद से उनका प्रदर्शन उम्र के साथ अच्छा हुआ है. खासकर टी20 में. यह बेहतरीन चयन है और मैं उनके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं.”

चेतन सकारिया के टैलेंट की तारीफ में मांजरेकर ने पढ़े कसीदे

publive-image

शिखर धवन (Shikhar dhawan) के अलावा मांजरेकर ने श्रीलंका के खिलाफ टीम में चुने गए बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा,

“वो काफी शानदार गेंदबाज हैं और मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल करके किसी भी तरह का चांस लिया है. हालांकि, कई बार आप खिलाड़ियों को फास्ट ट्रेक करते हैं और उन्हें लेकर जुआ खेलते हैं. लेकिन, सकारिया ने बहुत कम करियर में ही अपना टैलेंट दिखाया है.

अब आईपीएल 2021 के इस सीजन में उन्हें जितने भी मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है, उनमें से एक भी मैच ऐसा नहीं था जिसमें उनकी कमजोरी दिखी हो. इस टूर्नामेंट में हमने उन्हें नई गेंद से मिडिल ओवरों में और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करते हुए देखा है. बहुत कम गेंदबाज होते हैं जिनके पास एक साथ इतनी प्रतिभा होती है. इसलिए सकारिया का चयन जुआ नहीं है.”

शिखर धवन विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम अनिल कुंबले संजय मांजरेकर चेतन सकारिया