भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का सेलिब्रेशन स्टाइल सबसे हटके है. अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और मैच देखते है तो आपको जरूरल पता होगा, शिखर धवन मैदान पर कैच पकड़ने के बाद किस तरह का रिएक्ट करते हैं. वहीं पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने इनका सेलिब्रेशन स्टाइल किया कॉपी किया था. जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को एक नहीं बल्कि दो बार हर्जाना भरना पड़ा.
साजिद खान ने खुद किया खुलासा
क्रिकेट के मैदान पर जश्न मनाने का स्टाइल हर खिलाड़ी का अलग होता. जिसकी वजह से कई बार खिलाड़ी चर्चा का विषय बन जाते हैं. वही अगर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के सेलिब्रेशन की बात करें तो अपनी पटो पर हाथ मारते हुए मूछों पर ताव देते हैं. लेकिन उनका ये स्टाइल पाकिस्तानी खिलाड़ी को काफी महंगा पड़ा. उन्हें इसके लिए दो बा जुर्माना भी देना पड़ा. 28 वर्षीय साजिद खान (Sajid Khan) ने यह खुलासा कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि
"सबका अपना-अपना अंदाज होता है और लोग कहते हैं कि मैं शिखर धवन के सेलिब्रेशन की नकल करता हूं, लेकिन मैं यह सेलिब्रेशन स्कूल क्रिकेट से करता आ रहा हूं। बस इसे आप सभी लोग तब से जानते हैं जब से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस सेलिब्रेशन के लिए मुझ पर दो बार जुर्माना लगाया गया है।"
कौन हैं साजिद खान?
साजिद खान एक पाकिस्तानी क खिलाड़ी है. जिन्होंने पाक टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें 18 विकेट अपने नाम किये है. पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए पेशावर की तरफ से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था. जबकि उसके दो साल बाद उन्होंने लिस्ट-ए और टी20 करियर का भी आगाज कर लिया.
इसी साल जनवरी में वो पाकिस्तान के शीर्ष प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने.उसके बाद उनको दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह तो मिली लेकिन खिलाया नहीं गया, फिर अप्रैल 2021 के अंत में आखिरकार उन्होंने जिंबाब्वे दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया.