केएल राहुल या श्रेयस अय्यर नहीं, शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को माना नंबर-4 के लिए बेस्ट, लिया हैरान कर देने वाला नाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
केएल राहुल या श्रेयस अय्यर नहीं, Shikhar Dhawan ने इस खिलाड़ी को माना नंबर-4 के लिए बेस्ट, लिया हैरान कर देने वाला नाम

Shikhar Dhawan: विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएग. पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी टीम इंडिया मध्यक्रम यानी नंबर 4 की बल्लेबाजी की समस्या से परेशान है. बता दें कि श्रेयस अय्यर लंबे समय से इस नंबर पर खेल रहे हैं. हालांकि, अब वह चोट के कारण टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी फिलहाल संदिग्ध है. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर इस मध्यक्रम बल्लेबाज की समस्या से जूझ रही है. हालांकि, अब टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस नंबर पर खेलने के लिए एक खिलाड़ी का नाम सुझाया है.

Shikhar Dhawan ने इस खिलाड़ी को माना बेस्ट

publive-image Shikhar Dhawan

पिछले विश्व कप के लिए विजय शंकर को चौथे नंबर पर चुना गया था, जो पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. तब से कई बल्लेबाज इस नंबर पर खेल चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन वह अभी भी चोटिल हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अगर अय्यर फिट नहीं हैं तो चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. इसी बीच टीम इंडिया के सीनियर ओपनर शिखर धवन(Shikhar Dhawan) ने नंबर चार के लिए अपनी पहली पसंद बता दी है.

चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना चाहिए- धवन

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का मानना है कि अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हैं तो चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना चाहिए. उनका मानना है कि सूर्यकुमार जैसा अनुभवी खिलाड़ी ही इस भूमिका को संभाल सकता है. धवन ने कहा, ''मैं विश्व कप 2023 में भारत के लिए नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव के साथ जाऊंगा क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।. ''

Shikhar Dhawan किसी विस्फोटक बल्लेबाज को इस नंबर पर खेलते हुए देखना चाहेंगे

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बयान से साफ है कि वह सूर्यकुमार जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को नंबर 4 पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. मालूम हो कि टीम इंडिया के हालिया वनडे मैचों में टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है. लेकिन वह असफल रहा है.

वही मैनेजमेंट ने इस नंबर पर संजू सैमसन को उतारा, लेकिन वो भी कुछ कमाल नहीं कर सके. सभी का मानना है कि अगर श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होती है तो वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि वर्ल्ड कप टीम में अय्यर का विकल्प भी चुनना होगा. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि चौथे नंबर पर अय्यर के विकल्प के तौर पर किसे चुना जाता है.

ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज

shikhar dhawan shreyas iyer Suryakumar Yadav