"मैं जब भी खेला हूं...", वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट-रोहित को शिखर धवन ने दी चेतावनी, टीम से बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी

Published - 10 Aug 2023, 06:43 AM

"मैं जब भी खेला हूं...", वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट-रोहित को Shikhar Dhawan ने दी चेतावनी, टीम से...

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) छह महीने से ज्यादा समय से टीम से दूर हैं। पिछले साल उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। लेकिन इससे बाद से भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जहां टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं, वहीं उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी चेतावनी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जीतो या हारो लेकिन पाकिस्तान से मत हारना।

Shikhar Dhawan ने भारतीय खिलाड़ियों को दी चेतावनी

Shikhar Dhawan

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धाकड़ बल्लेबा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में उनका कहना है कि वर्ल्ड कप जीतो या हारो लेकिन पाकिस्तान से मत हारना। हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो जारी करने के बाद इसे डिलीट कर दिया। गब्बर ने कहा,

"यह हमेशा से मामला रहा है कि चाहे आप वर्ल्ड कप जीतें या न जीतें लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जरूर जीतना है, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना भी महत्वपूर्ण है और भगवान की कृपा से उम्मीद है कि हम जीतेंगे। निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ खेलते समय उत्साह तो रहता है लेकिन काफी दबाव भी होता है। मैच खत्म पर उनके खिलाफ खेलना निश्चित रूप से एक संतोषजनक एहसास है।"

यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

"मैं जब भी खेला हूं, भारत जीता है": Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

शिखर धवन ने वीडियो में कहा कि वह जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते थे तो भारतीय टीम की जीत होती थी। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बताया,

"जब भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेला हूं, हमने ज्यादातर जीत हासिल की है। मैदान पर टेंशन अधिक रहता है, लेकिन उनके साथ कुछ हल्की-फुल्की बातचीत भी होती है।"

गौरतलब है कि शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 416 रन बनाए। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि, इस दौरान भारत ने दो ही मुकाबले गंवाए। बाकी के सात मैच में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma shikhar dhawan