"धोनी को चेन्नई में हराना...", CSK को उनके ही घर में मात देकर घमंड में चूर हुए शिखर धवन, एमएस धोनी पर कसा तंज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK को उनके ही घर में मात देकर घमंड में चूर हुए शिखर धवन, विवादित बयान से मचाई सनसनी

30 अप्रैल को शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी है। चेपॉक के मैदान पर खेले गए मुकाबले में पंजाब के खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसके दम पर टीम इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत हासिल कर सकी। पंजाब ने एमएस धोनी की टीम को उसी के घर में चार विकेट से मात दी। वहीं, इस मुकाबले में विजय का परचम लहराने के बाद गब्बर काफ़ी खुश नजर आए और पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान साथी खिलाड़ियों की तारीफ़ों के पुल बांधे।

चेन्नई को मात देने के बाद खुश हुए शिखर धवन

शिखर धवन

चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के बाद कप्तान शिखर धवन काफ़ी खुश हुए। जिसके बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर वाहवाही की। साथ ही ये भी बताया कि मैच अपने नाम करने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं। गब्बर ने कहा,

"ये मुकाबला जीतकर काफ़ी अच्छा लग रहा है। चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देना बहुत बड़ी बात है। मैं बहुत खुश हूं और यह हमारी टीम के जोहर को दर्शाता है। लखनऊ के हाथों मिली हार को भूलकर एक नई मानसिकता के साथ आगे बढ़ने की कोशिश की। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं खुश था।

हमने उन्हें ज्यादा रन बनाने नहीं दिए। एक कप्तान के रूप में चाहता था कि बल्लेबाज़ अधिक ओवर खेलें। लियम को अपना टच वापस मिल गया है और वह चाहते हैं कि वह और रन बना सके। इस जीत इस बात का संकेत है कि सभी अच्छा खेल रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 31 चौके-17 छक्के, हर गेंद पर अटकी सांसे, आखिरी ओवर में निकला नतीजा, SRH की जीत में चमका 50 लाख का खिलाड़ी

CSK vs RR: पंजाब किंग्स की हुई जीत

publive-image

अगर मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन कॉनवे की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बूते 200 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने बल्लेबाज़ों के दमदार प्रदर्शन के बूते 201 रन बनाए और 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस बीच प्रभसिमरन ने 42 रन और लियम लिविंगस्टोन ने 40 रन की पारी खेली। शिखर धवन 28 रन, अथर्व ताइडे 13 रन, सैम करन 29 रन और जितेश शर्मा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पीबीकेएस की जीत में अहम योगदान सिकंदर रज़ा और शाहरुख खान का रहा। जिन्होंने आखिरी गेंद पर तीन रन चुरा टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

शिखर धवन IPL 2023 CSK vs RR CSK vs RR 2023