New Update
Shikhar Dhawan: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। धवन ने शनिवार सुबह एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को इस फैसले की जानकारी दी। धवन भारत के महान सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। लेकिन पिछले दो सालों से उन्हें भारत के लिए मौके नहीं मिल रहे थे।
यही वजह है कि उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला किया। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल होगा कि आखिर उन्हें दो सालों से मौके क्यों नहीं मिल रहे थे। तो इसका जवाब है। दो युवा बल्लेबाज जिनकी वजह से धवन टीम इंडिया से दूर होने लगे। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Shikhar Dhawan ने इन दो खिलाड़ियों की वजह से लिया संन्यास
- आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी थे। वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 खेलते थे।
- लेकिन धीरे-धीरे टेस्ट और टी20 में उनके दरवाजे बंद हो गए। उम्मीद थी कि वो वनडे में ओपनर की पसंद होंगे। लेकिन पिछले साल वनडे विश्व कप में यह उम्मीद पूरी तरह टूट गई।
- धवन ने आखिरी बार भारत के लिए 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था।
- यह वो सीरीज थी, जिसमें भारत को शुभमन गिल और ईशान किशन के रूप में युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज मिले थे।
ईशान किशन और शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक
- बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था। तब शुभमन गिल भी लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
- उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया । वही शिखर धवन (Shikhar Dhawan ) लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे थे।
- उन्होंने बांग्लादेश सीरीज में भी फ्लॉप खेल दिखाया था। दोनों युवा खिलाड़ियों के इस आक्रामक प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को आकर्षित किया,
- इसलिए उन्होंने धवन के बजाय इन दोनों को तरजीह देना शुरू कर दिया, जिसके कारण वनडे में गब्बर के दरवाजे बंद हो गए।
अजीत अगरकर दे चुके हैं सफाई
- टीम इंडिया की वनडे विश्व कप 2023 टीम की घोषणा की गई थी, तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से पूछा गया था
- अगर शिखर धवन का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा है तो उन्हें क्यों नहीं लिया गया ?। इस पर उन्होंने साफ कहा कि शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों ही बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं।
- ऐसे में इन दोनों को बाहर करना मुश्किल है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि गिल और ईशान की वजह से धवन (Shikhar Dhawan )के टीम इंडिया में दरवाजे बंद हो गए।
यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में इन 3 खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, अब साबित हुए फ्लॉप तो हमेशा के लिए कटेगा पत्ता