बड़ी खबर: शिखर धवन की अचानक वर्ल्ड कप 2023 में हुई एंट्री, राहुल द्रविड़ के लाडले को करेंगे रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
shikhar dhawan, kl rahul , world cup 2023

Shikhar Dhawan: अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी. भारतीय टीम 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. हालांकि विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) राहुल द्रविड़ के चहेते को रिप्लेस करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है.

Shikhar Dhawan को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली

Shikhar Dhawan - Team India

दरअसल, इस साल एशियाई खेलों का आयोजन होना है, जिसमें इस साल क्रिकेट भी खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की मुख्य टीम वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलेगी. ऐसे में संभव है कि भारत की ए टीम इस टूर्नामेंट में खेले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर हो सकती है. वहीं, एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे में अगर ये खबरें सच साबित होती हैं तो दिग्गज सलामी बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं.

शिखर धवन की टीम इंडिया में होगी वापसी

Shikhar Dhawan

अगर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. अगर धवन टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो केएल राहुल की जगह पर संकट खड़ा हो सकता है. इसका कारण है कि टीम इंडिया के हालिया सभी मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहा है. साथ ही उनकी फिटनेस भी अभी अच्छी नहीं है. ऐसे में अगर वो एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.

शिखर धवन बड़े टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करते

आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला बड़े टूर्नामेंटों में जमकर बोलता है. शिखर ने चैंपियंस ट्रॉफी-2013 में 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, 338 की औसत से रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए। ऐसे में आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि वो वर्ल्ड कप 2023 में जगह बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, धवन कप्तान, कोहली-रोहित की छुट्टी, रिंकू-तिलक वर्मा को बड़ा मौका

World Cup 2023 indian cricket team kl rahul shikhar dhawan