'मैं उसे गले लगाना चाहता हूं...', शिखर धवन का अचानक हुआ बुरा हाल, किया ऐसा खुलासा, फैंस के भी निकले आंसू
Published - 30 Jan 2024, 09:49 AM
Table of Contents
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे से दूर होने की खबर दी थी, जिसके बाद उन्हें कई दिग्गजों का सपोर्ट मिला था। वहीं, अब शिखर धवन ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। गब्बर (Shikhar Dhawan) ने बताया है कि इस शख्स के बिना रहना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है।
इस शख्स के बिना जीना Shikhar Dhawan के लिए हो रहा है मुश्किल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Shikhar-Dhawan-9-1024x475.jpg)
दरअसल, हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाउस ऑफ बॉम्बे वेबसाइट के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बेटे को बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जोरावर को गले से लगाना चाहते हैं। गब्बर ने खुलासा किया,
"जब मैं एक हफ्ते के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे से मिलने जाता था, तो वह मुझसे केवल कुछ घंटों के लिए मिलता था. मैं उसके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता हूं, चाहता हूं कि वह मेरी बांहों में सोए, मैं उसे गले लगाना चाहता हूं. उसे तंग करूं, उसे पिता का प्यार दूं. जिसका वह हकदार है. पिछले 5-6 महीनों से मेरी उससे कोई बात नहीं हुई है."
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Shikhar Dhawan ने किया था इमोशनल पोस्ट शेयर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Shikhar-Dhawan-Ayesha-Mukherjee-1-1-1024x512.jpg)
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने जोरावर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि,
"एक साल हो गया जब मैंने तुम्हें व्यक्तिगत तौर पर देखा था. अब करीब तीन माह से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए तुम्हें विश करने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं. मेरे बेटे..तुमको बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाए।"
साल 2012 में की थी Shikhar Dhawan ने शादी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Shikhar-Dhawan-granted-divorce-from-Ayesha-Mukherjee-by-delhi-court-on-mental-agony-ground--1024x512.jpg)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी के साथ शादी की थी। दोनों की मुलाकात फेस्बूक के जरिए हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे से बातचीत की और फिर डेट करना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ समय के बाद कपल ने सिख परंपरा से शादी कर इस रिश्ते को एक नाम दे दिया। कई सालों तक दोनों के बीच काफी प्यार रहा और उनको बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर रखा।
लेकिन साल 2021 में इन दोनों के रिश्ते को जैसे किसी की नजर लग गई और आयशा मुखर्जी ने अलग होने की खबर दी। ऐसे में शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने तलाक दर्ज किया, जिसको कोर्ट ने पिछले साल मंजूरी दे दी। बता दें कि आयशा मुखर्जी की शिखर धवन से दूसरी शादी थी। इससे पहले उनका तलाक हो गया था और पहले शादी से उनकी दो बेटियाँ हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर