रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंचे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की और श्रृंखला पर 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन, भारत के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं रही. मेजबान टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए भारत को नाको चने चबवा दिए थे.
हालांकि अंत में महज 3 रन से विंडीज टीम जीतने से चूक गई और रिजल्ट भारत के पक्ष में आया. इसी मुकाबले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान Shikhar Dhawan फील्डिंग के दौरान भी पुशअप करते हुए नजर आ रहे हैं.
लाइव मैच के दौरान Shikhar Dhawan का ये अंदाज देख कमेंटेटर भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ धवन ने कप्तानी पारी खेली और महज 3 रन से शतक पूरा करने से चूक गए. इसके बाद फील्डिंग में भी वो काफी एक्टिव दिखाई दिए इसी के साथ उन्होंने फैंस का जमकर मनोरंजन भी किया. इस मैच के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तो एक पल ऐसा देखने को मिला जब गब्बर ने टीम के साथियों और कमेंटेटरों को हंसने पर मजबूर कर दिया. ये घटना विंडीज पारी के 37वें ओवर के दौरान देखने को मिली.
फील्डिंग के दौरान पुशअप लगाते कैमरे में कैप्चर हुए Shikhar Dhawan
वायरल हो रहे वीडियो को फैन कोड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल की गेंद पर विंडीज के ब्रैंडन किंग ने कवर्स की तरफ बैकफुट पंच खेला. किंग का ये शॉट काफी शानदार था. लेकिन, धवन उनके इस शॉट के रास्ते में आ गए और गेंद को फुर्ती से पकड़ लिया.
इस दौरान जब उन्होंने गिरकर गेंद को पकड़ा तो वो उसी अवस्था में पुशअप लगाने लगे. अपने इस पुशअप लगाने वाले अंदाज पर तो कप्तान खुद की हंसी नहीं रोक पाए. वहीं ऑन-एयर कमेंटेटरों ने भी धवन (Shikhar Dhawan) की इस हरकत पर चुटकी लेने से नहीं चूके.
No one can take the cameras off this man @SDhawan25! When he's not batting, he's still entertaining!
— FanCode (@FanCode) July 22, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket @BCCI#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/5zbTVvZXZz
मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए कप्तान धवन
वायरल हो रहे वाकया का वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. फैंस को ये काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है. बात करें भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले मुकाबले की तो इस मैच में कप्तान धवन (Shikhar Dhawan) ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था और और 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.