Rohit Sharma: मौजूदा समय में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह को सुनिश्चित कर रहे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से निराश भी. हालांकि युवा खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन से सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर विराम लग गया है.
कप्तान रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारत के इन तीन हुनहार खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलने बंद हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के युग में होने की सजा भुगत रहे हैं और इसलिए शायद ये खिलाड़ी शानदार होने के बाद भी टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं.
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के अलावा मयंक अग्रवाल लगातरा घरेलू टूर्नामेंट मे दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. वे घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कर्णाटक की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हैं.
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की वजह से मयंक को मौका नहीं मिल रहा है. मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. इसके बाद वे लगातार घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीज़न में उन्होंने गुजरात और गोवा के खिलाफ शतक भी बनाया है. उन्होंने रणजी 2023-24 में अब तक 5 मैच में 341 रनों को अपने नाम किया है. वहीं भारत के लिए मयंक ने 21 टेस्ट मैच में 1488 रनों को अपने नाम किया है, जबकि 5 वनडे मैच में उन्होंने 86 रन बनाए हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को भी टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. धवन आईपीएल 2023 में 11 मैच में 41.44 की औसत के साथ 373 रनों को अपने नाम किया था.
जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. वे लगभग सभी मैच में अच्छे इंटेंट के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. धवन ने अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत के साथ 2315 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 167 वनडे मैच में उन्होंने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं. वहीं 68 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1759 रनों को अपने नाम किया है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
पृथ्वी शॉ का शुरुआती करियर काफी दमदार रहा था. उन्होंने अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक जड़ा था. इसके बाद उन्होंने दीलिप ट्रॉफी में भी कमाल की बल्लेबाजी की और अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा भारतीय टीम की ओऱ से खेलते हुए भी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा. हालांकि शॉ को रोहित शर्मा की वजह से कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला और बाद में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
उन्होंने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेला है,जिसमें शॉ ने 42.37 की औसत के साथ 339 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 6 वनडे मैच में शॉ ने 31.50 की औसत के साथ 189 रन बनाए हैं. अच्छी तकनीक के होते हुए भी शॉ को अब तक भारत के लिए भरपूर मौके नहीं मिल पाए हैं. फिलहाल वे चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी 2023-24 में वापसी कर चुके हैं. सीज़न के अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा था.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें